Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

सितंबर 12- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Team India, Rauf-Shah and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)
Team India, Rauf-Shah and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)

1. Asia Cup 2023: भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, सुपर फोर मैच में दर्ज की 228 रनों से बड़ी जीत

भारत ने कोलंबो में बारिश से प्रभावित एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में दुनिया की नंबर-1 टीम पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 228 रनों की विशाल जीत दर्ज की। केएल राहुल और विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ शतक, और फिर कुलदीप यादव के पांच विकेट हॉल के बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारी मात दी। यह ODI क्रिकेट रनों के लिहाज से भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. Asia Cup 2023: क्या भारत बनाम श्रीलंका मैच में भी बारिश बनेगी विलन?

भारतीय क्रिकेट टीम 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण सुपर फोर मैच खेलने के लिए तैयार है। श्रीलंका और भारत में से जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना लेगी, और टीम इंडिया और वर्तमान चैंम्पियन दोनों फाइनल में प्रवेश करने के लिए बेताब होंगे। भारत बनाम श्रीलंका सुपर फोर मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, और अगर इस मैच में भी बारिश खलल डालेगी तो क्या होगा? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. Asia Cup 2023: Sachin Tendulkar ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार बल्लेबाजी की सराहना की

सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- विराट और केएल को शतकों के लिए बधाई। टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत यह है कि हमारे सभी शीर्ष 6 बल्लेबाजों – रोहित, शुभमन, विराट, केएल, ईशान और हार्दिक ने 2 मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए हैं। बहुत बढ़िया! इसे जारी रखो। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे कम पारियों में इस रिकाॅर्ड को किया अपने नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए वनडे क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी के साथ 34 वर्षीय Virat Kohli वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी 267वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Asia Cup 2023: “मर जाते प्लेयर्स अगर….’- बारिश के प्रकोप को लेकर कुछ भी बोल रहे हैं रवि शास्त्री, एक बार फिर फिसली पूर्व भारतीय कोच की जुबान!

श्रीलंका में बारिश के कारण जारी एशिया कप 2023 के मैच काफी मैच प्रभावित हो रहे हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच को बारिश ने अपना खास टारगेट बनाया हुआ है, क्योंकि ग्रुप स्टेज के मैच के बाद अब सुपर फोर मुकाबला भी रद्द हो सकता है। इन आशंकाओं के बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर Ravi Shastri ने एशिया कप 2023 के मैच श्रीलंका की बजाय दुबई में क्यों नहीं कराए गए, इस बहस पर चौंकाने वाला बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में किया शानदार डेब्यू

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सप्ताह केंट के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया और अपने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार जाफ़ा के साथ नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज लिंडन जेम्स आउट कर काउंटी क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया। युजवेंद्र चहल यहीं नहीं रुके, क्योंकि स्पिनर ने मैथ्यू मोंटगोमरी और केल्विन हैरिसन को भी वापस पवेलियन भेजा। हरियाणा के लेग स्पिनर जारी काउंटी सीजन में तीन प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लेंगे, जिसका मतलब यह है कि वह लंकाशायर और समरसेट के खिलाफ मैच में हिस्सा ले सकते हैं।

7. भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को लगा तगड़ा दोहरा झटका

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह कोलंबो में भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच में चोटिल होने के बाद शेष एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार, इन दोनों तेज गेंदबाजों का श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के अगले मैच से चूकना लगभग तय है, और वे शायद ही एशिया कप 2023 के फाइनल में हिस्सा ले पाए अगर टीम क्वालीफाई करती है। जिसके चलते पाकिस्तान ने शाहनवाज दहानी और जमान खान को बैकअप के रूप में श्रीलंका बुला लिया है।

8. आगामी एशियन गेम्स 2023 के लिए महिला और पुरुष दोनों टीमों के लिए कोच हुए फाइनल

वीवीएस लक्ष्मण और हृषिकेश कानिटकर आगामी एशियन गेम्स 2023 में क्रमशः भारत की पुरुष और महिला टीमों के मुख्य कोच होंगे। साईराज बहुतुले और मुनीश बाली क्रमशः टीम इंडिया के गेंदबाजी और फील्डिंग कोच होंगे। वहीं, राजीब दत्ता भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच और सुभदीप घोष फील्डिंग कोच होंगे। आगामी एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेडजेयूटी) पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेले जाएंगे।

9. अगर ऐसा चलता रहा तो वर्ल्ड कप 2023 में क्या होगा- श्रेयस अय्यर की चोट पर बोले आकाश चोपड़ा

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए। चूंकि एशिया कप 2023 के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में खेलना है, ऐसे में उनके फिर से चोटिल होने की वजह से मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर के फिर से चोटिल होने पर अपनी चिंता व्यक्त की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. Asia Cup 2023: जडेजा की गेंद पर पैडल स्वीप शाॅट खेलने के चक्कर में इंजर्ड हुए Agha Salman, बीच में ही रोकना पड़ा मैच

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान सुपर मैच के दौरान आगा सलमान खुद को चोटिल भी करा बैठे हैं। यह डरावनी घटना पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर में देखने को मिली। यह ओवर भारत की ओर से रवींद्र जडेजा डालने आए थे, और इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद आगा सलमान एक पैडल स्वीप शाॅट खेल कर चौका बटोरना चाहते थे। लेकिन वह जडेजा की गेंद को जज नहीं कर पाए, और गेंद सीधे उन्हें चेहरे पर जा लगी, और खून बहने लगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. पाकिस्तान के खिलाफ विशाल जीत के बाद रोहित शर्मा ने बांधे विराट कोहली-केएल राहुल की तारीफों के पुल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के लिए जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा विराट कोहली की क्लास का कोई जवाब नहीं है, जबकि केएल राहुल ने लास्ट पांच मिनट में बल्लेबाजी के लिए बताने के बावजूद जैसा प्रदर्शन किया, वो काबिले तारीफ है। भारतीय कप्तान ने कहा आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद पॉजिटिव है।

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?