T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने जारी की वेन्यू लिस्ट, 10 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने जारी की वेन्यू लिस्ट, 10 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में इस बार 20 टीमें खेलेंगी, टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे।

T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)
T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)

अगले साल टी20 वर्ड कप (T20 World Cup 2024) का मुकाबला खेला जाना है, जिसको लेकर ICC ने बीते शुक्रवार (22 सितंबर) को शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दरअसल आईसीसी ने तारीखों की घोषणा के साथ-साथ उन स्थानों की भी घोषणा कर दी है, जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। कैबेरियन और अमेरिका की मेजबानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 4 जून से होगा और 20 जून को विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 10 स्थानों पर खेले जाएंगे। इसमें से 7 वेन्यू कैरेबियाई देशों के तो वहीं 3 वेन्यू अमेरिका के शामिल हैं। एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस त्रिनिदाद और टोबैगो में होगा। तो कुछ मुकाबले यूएसए के डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क में होगा।

दरअसल टी20 विश्व कप में इस बार 20 टीमें खेलेंगी। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे। वहीं आईसीसी के Chief Executive ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने कहा कि, हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, जिसमें 20 टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी। ये सभी खिलाड़ियों और फैंस के बीच काफी पॉपुलर  स्थान हैं।

यह वेस्ट इंडीज द्वारा आयोजित तीसरा आईसीसी सीनियर मेन इवेंट होगा- ज्योफ एलार्डिस 

उन्होंने आगे कहा कि, यह वेस्ट इंडीज द्वारा आयोजित तीसरा आईसीसी सीनियर मेन इवेंट होगा और फिर से क्रिकेट फैंस को कैरेबियन में क्रिकेट का आनंद लेने का शानदार अनुभव होगा। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को हमारे खेल के प्रति उनकी लगातर commitment और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ( Johnny Grave) ने कहा कि, यह एक रोमांचक पल है क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए स्थानों की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें अगले साल जून में 55 मैचों में 20 टीमें खेलेंगी। हमें विश्वास है कि हम साथ मिलकर एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित करेंगे।

यहां पढ़ें:  तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी Team India, पहली बार भारत ने रचा यह इतिहास

close whatsapp