मैदान पर अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं शादाब खान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे रहे बड़े बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैदान पर अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं शादाब खान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे रहे बड़े बयान

शादाब खान ने कहा कि पाकिस्तान टीम के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।

Shadab Khan. (Image Source: Twitter/X)
Shadab Khan. (Image Source: Twitter/X)

इस समय भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है और पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है। तमाम फैंस पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है और उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

पाकिस्तान टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर शादाब खान भी उन्हें कुछ खिलाड़ियों में से है जो अभी तक ना तो अच्छी बल्लेबाजी कर पाए हैं और ना ही गेंदबाजी। हाल ही में शादाब खान ने कहा कि पाकिस्तान टीम के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। उनके मुताबिक कई लोग टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं और यही वजह है कि वो भी सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं।

बता दें, पाकिस्तान ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मैच में उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। अब उन्हें अपना अगला मुकाबला आज यानी 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम में स्टेडियम में खेलना है।

शादाब खान ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘मैं सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब सब लोग कहते हैं कि आपने बहुत अच्छा खेला लेकिन वही खिलाड़ी जब खराब खेल दिखाए तब आप उनकी जमकर आलोचना करते हैं। लोगों की मानसिकता यही है कि जब खिलाड़ी टीम में नहीं है तब वो अच्छा है और जो टीम में है वो खराब।’

हमें एक साथ होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा: शादाब खान

शादाब खान ने आगे कहा कि, ‘एक टीम के रूप में हमें एक साथ होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद करता हूं कि हम लोग अच्छा खेल खेले और इस टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करें। वो हमारे बारे में बोल रहे हैं क्योंकि हम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं और इस बात पर हम भी हामी भरते हैं। लेकिन इस समय हमारा फोकस पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करना है।’

अगर पाकिस्तान को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उनको अब यहां से सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। टीम के कप्तान बाबर आजम भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन उनके अलावा बल्लेबाजों में कोई भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। शादाब को भी अब यहां से सभी मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना बेहद जरूरी हो गया है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए