पैट कमिंस की पारी देखने के बाद वायरल हुआ शाहरुख खान का पोस्ट
शाहरुख खान ने टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर की साझा।
अद्यतन - अप्रैल 7, 2022 11:06 पूर्वाह्न

मुंबई के खिलाफ कोलकाता ने शानदार जीत अपने नाम की, जहां इस जीत में टीम के गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने बल्ले से ऐसा योगदान दिया कि मुंबई टीम के होश उड़ गए। 20 ओवर के इस खेल से कमिंस ने सिर्फ 14 गेंद निकाली और मुंबई के लिए हार की कहानी लिख दी, वहीं पैट कमिंस की ये पारी देख KKR टीम के मालिक यानी की शाहरुख खान भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के लिए गजब का पोस्ट कर दिया।
पैट कमिंस को लेकर शाहरुख खान ने किया गजब का पोस्ट
मुंबई टीम के लिए IPL 2022 किसी बुरे सपने जैसा चल रहा है, टीम लगातार अपना तीसरा मैच हार चुकी है। KKR के खिलाफ हुए मैच में भी रोहित की टीम के लिए कहानी में कोई बदलाव नहीं आया, बस इस बार मुंबई टीम के लिए हार लेकर आए पैट कमिंस। जी हां आईपीएल के इतिहास में केएल राहुल के बाद महज 14 गेंदों में पैट कमिंस ने अपने 50 रन पूरे किए, वहीं कमिंस की इस पारी को देख शाहरुख खान भी उनके फैन हो गए।
*शाहरुख खान ने टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर की साझा।
*कैप्शन में अलग अंदाज में किंग खान ने की पैट कमिंस की तारीफ।
*पैट में तुम्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह गले लगाना चाहता हूं-शाहरुख खान।
*टीम की शानदार जीत हुई और कहा है अब बोलने को- खान।
KKR को लेकर किंग खान के पोस्ट पर एक नजर
161 बनाकर भी हार गई मुंबई टीम
वहीं मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे, जहां टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने जमकर बल्ला चलाया। लेकिन इस दोनों बल्लेबाजों की मेहनत पर वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस ने पानी फेर दिया, जिसके बाद KKR टीम 5 विकेटों से मैच जीत गई और मुंबई के हाथ से फिर पहली जीत निकल गई।