शाहिद अफरीदी को अपना हीरो मानते हैं शाहीन अफरीदी, अपने ससुर की जमकर प्रशंसा कर रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहिद अफरीदी को अपना हीरो मानते हैं शाहीन अफरीदी, अपने ससुर की जमकर प्रशंसा कर रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज

शाहीन अफरीदी ने मैच के खत्म होने के बाद कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं और उनकी इस सफलता के पीछे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बहुत बड़ा हाथ है।

Shahid Afridi and Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)
Shahid Afridi and Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छी वापसी की और बांग्लादेश को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के 31वें मुकाबले में करारी शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से अनुभवी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए 9 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने विरोधी टीम को पहले 204 रन पर ऑलआउट कर दिया जिसके बाद उन्होंने 205 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। यही नहीं इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।

उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 51 वनडे मैच में हासिल की। शाहीन शाह अफरीदी ने मैच के खत्म होने के बाद कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं और उनकी इस सफलता के पीछे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बहुत बड़ा हाथ है।

इंडिया टुडे के मुताबिक शाहीन अफरीदी ने कहा कि, ‘रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं और मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि मैंने पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड बनाया है। शाहिद अफरीदी मुझे हमेशा टिप्स देते रहते हैं, वो मेरे हीरो है। मैं उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं।’

हमारा अभी भी यही लक्ष्य है कि हम टॉप 4 में खत्म करें: शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन अफरीदी ने आगे कहा कि, ‘हमारा अभी भी यही लक्ष्य है कि हम टॉप 4 में खत्म करें। हमारा बांग्लादेश के खिलाफ यही लक्ष्य था कि हम जल्दी से जल्दी मुकाबले को खत्म करें और अपना नेट रन रेट बेहतर करें। पिछले कुछ मैच में हम लोग अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और इसी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।

हम लोगों ने कुछ कैच छोड़े और हमारी फील्डिंग भी इतनी अच्छी नहीं थी इसी वजह से यह मैच हम लोग नहीं जीत पाए।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए