भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
“उसे जूतों से पिटाई…”: शाहिद अफरीदी ने ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान देने पर अब्दुल रज्जाक को लिया आड़े हाथ
शाहिद अफरीदी ने अब्दुल रज्जाक के ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
अद्यतन - Nov 15, 2023 12:17 pm

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने पूर्व साथी अब्दुल रज्जाक के बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) हाल ही में एक कार्यक्रम का हिस्सा थे।
अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने स्टेज पर जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम और पाकिस्तान के प्रदर्शन की आलोचना करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम लिया, जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर भीषण आलोचना का शिकार हो गए।
उन्होंने कहा था: “अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। इसलिए आपको सबसे पहले अपनी नियत ठीक करनी होगी।”
Abdul Razzaq को जूतों से पिटाई खाने की आदत है: Shahid Afridi
अब इस विवाद पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने साफ तौर पर कह दिया है कि उन्हें नहीं पता था कि अब्दुल रज्जाक मंच पर क्या कह रहे थे। शाहिद अफरीदी ने कहा: “जब मैं घर गया, तब मैंने क्लिप देखी और मुझे एहसास हुआ कि अब्दुल रज्जाक ने गलत बयान दिया है। मुझे पता था कि उनके हाथ में माइक है और वो कुछ कहेंगे। उसे जूतों से पिटाई खाने की आदत है। मैं उन्हें टेक्स्ट करके माफी मांगने के लिए कहूंगा, क्योंकि उन्होंने जो कहा वह गलत था।”
Shahid Afridi says he will ask Abdul Razzaq to apologize for his comments on Aishwarya Rai. Lala says he didn't know what Razzaq said at that time but saw the clip once he reached home. Well done, Lala 💯👏🏼👏🏼 @SAfridiOfficial https://t.co/w9wcf2Lzp2
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 14, 2023
उमर गुल और शोएब अख्तर ने भी की अब्दुल रज्जाक की आलोचना
वहीं, उमर गुल ने X पर लिखा: “शाहिद भाई और मैंने अब्दुल रज्जाक ने जो कहा उसके लिए क्लिप में ताली नहीं बजाई। यह नैतिक और नैतिक रूप से गलत था। हर किसी का दृष्टिकोण अलग-अलग होता है और ऐसे लोगों का नाम लेना हमेशा गलत होता है, जो बातचीत का हिस्सा भी नहीं होते।”
Dear brother, @SAfridiOfficial bhai and I did not clap in the clip to endorse what Abdul Razzaq said but it was in sarcasm. No1 there appreciated or endorsed what was said by him. It was ethically n morally wrong. Everyone has a different perspective and it’s always wrong to name…
— Umar Gul (@mdk_gul) November 14, 2023
इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी रज्जाक की आलोचना की थी। शोएब अख्तर ने X पर लिखा: “मैं रज्जाक के अनुचित मजाक/तुलना की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए। उनके पास बैठे लोगों को हंसने और तालियां बजाने के बजाय तुरंत आवाज उठानी चाहिए थी।”
I highly condemn the inappropriate joke/comparison made by Razzaq.
No woman should be disrespected like this.
People seated beside him should have raised their voice right away rather than laughing & clapping.— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 14, 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो