"उसे जूतों से पिटाई...": शाहिद अफरीदी ने ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान देने पर अब्दुल रज्जाक को लिया आड़े हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

“उसे जूतों से पिटाई…”: शाहिद अफरीदी ने ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान देने पर अब्दुल रज्जाक को लिया आड़े हाथ

शाहिद अफरीदी ने अब्दुल रज्जाक के ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Umar Gul, Abdul Razzaq, Shahid Afridi and Aishwarya Rai Bachchan. (Image Source: X)
Umar Gul, Abdul Razzaq, Shahid Afridi and Aishwarya Rai Bachchan. (Image Source: X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने पूर्व साथी अब्दुल रज्जाक के बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) हाल ही में एक कार्यक्रम का हिस्सा थे।

अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने स्टेज पर जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम और पाकिस्तान के प्रदर्शन की आलोचना करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम लिया, जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर भीषण आलोचना का शिकार हो गए।

यहां पढ़िए: CWC 2023: वर्ल्ड कप में पिचों को लेकर अपनी मनमानी कर रहा है BCCI! IND vs NZ सेमीफाइनल के लिए फिर बदली पिच

उन्होंने कहा था: “अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। इसलिए आपको सबसे पहले अपनी नियत ठीक करनी होगी।”

Abdul Razzaq को जूतों से पिटाई खाने की आदत है: Shahid Afridi

अब इस विवाद पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने साफ तौर पर कह दिया है कि उन्हें नहीं पता था कि अब्दुल रज्जाक मंच पर क्या कह रहे थे। शाहिद अफरीदी ने कहा: “जब मैं घर गया, तब मैंने क्लिप देखी और मुझे एहसास हुआ कि अब्दुल रज्जाक ने गलत बयान दिया है। मुझे पता था कि उनके हाथ में माइक है और वो कुछ कहेंगे। उसे जूतों से पिटाई खाने की आदत है। मैं उन्हें टेक्स्ट करके माफी मांगने के लिए कहूंगा, क्योंकि उन्होंने जो कहा वह गलत था।”

उमर गुल और शोएब अख्तर ने भी की अब्दुल रज्जाक की आलोचना

वहीं, उमर गुल ने X पर लिखा: “शाहिद भाई और मैंने अब्दुल रज्जाक ने जो कहा उसके लिए क्लिप में ताली नहीं बजाई। यह नैतिक और नैतिक रूप से गलत था। हर किसी का दृष्टिकोण अलग-अलग होता है और ऐसे लोगों का नाम लेना हमेशा गलत होता है, जो बातचीत का हिस्सा भी नहीं होते।”

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी रज्जाक की आलोचना की थी। शोएब अख्तर ने X पर लिखा: “मैं रज्जाक के अनुचित मजाक/तुलना की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए। उनके पास बैठे लोगों को हंसने और तालियां बजाने के बजाय तुरंत आवाज उठानी चाहिए थी।”

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?