52 साल के इंजमाम उल हक ने बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों की जमकर पिटाई की
इंजमाम उल हक ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 378 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.53 के औसत और 74.24 के स्ट्राइक रेट से 11739 रन जड़े हैं।
अद्यतन - दिसम्बर 21, 2022 5:39 अपराह्न

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लिए हुए 15 साल हो चुके हैं। हालांकि 15 साल बाद भी वो बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का दम रखते हैं। हाल ही में उन्होंने मेगा स्टार लीग (MSL) में कमाल की बल्लेबाजी की जिसके बाद कई लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की। इतने समय बाद भी इंजमाम उल हक काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे।
उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा जिसको देख पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी अपने आप को ताली बजाने से रोक नहीं पाए। कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए इंजमाम उल हक ने एक छोटी लेकिन शानदार पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 29 रन बनाए और ज्यादातर बाउंड्री जड़ी।
उनके सभी शॉट्स काफी शानदार थे लेकिन एक छक्के ने तमाम लोगों का दिल जीत लिया। 52 साल की उम्र के बावजूद इंजमाम ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। बता दें, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का मशहूर लेट कट भी उन्होंने खेला जिसके बाद तमाम लोगों ने ताली बजाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
यह रही इंजमाम उल हक की शानदार पारी की वीडियो:
Inzi Bhai scores 29 of just 16 and becomes the cricketainer of the day.#KingdomValleyMSL2022 #MSL #KingdomValleyMSL#MegaStarsLeague #Cricketainment #KingdomValley#CricketLeague #Cricket #ShahidAfridi #mediasniffers#Pakola #Daikin #Pindi #islamabad #InzimamUlHaq pic.twitter.com/EdkQVg6GmL
— Mega Stars League (@megastarsleague) December 19, 2022
MSL में कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं। इंजमाम उल हक के अलावा आपको इस बेहतरीन लीग में शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक भी खेलते हुए नजर आएंगे। MSL टी-10 लीग है, जिसमें 6 टीमें आपस में भिड़ रही है। यह इस टूर्नामेंट का पहला सत्र है जो 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक खेला जाएगा। सभी मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इंजमाम उल हक ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 378 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.53 के औसत और 74.24 के स्ट्राइक रेट से 11739 रन जड़े हैं। 120 टेस्ट मैच में उन्होंने 49.33 के औसत और 54.02 के स्ट्राइक रेट से 8830 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मुकाबला भी खेला है जिसमें उन्होंने 73.33 के स्ट्राइक रेट से 11 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान टीम की कप्तानी 2003 से 2007 तक की है। वो एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 से ज्यादा रन बनाए हैं।