पुलवामा अटैक पर गंभीर के युद्ध के मैदान वाले बयान पर शाहिद अफरीदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

पुलवामा अटैक पर गंभीर के युद्ध के मैदान वाले बयान पर शाहिद अफरीदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)
Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमी भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच के तल्ख रिश्तों को अच्छी तरह से जानते होंगे। अब पुलवामा के आतंकवादी हमले को लेकर क्रिकेटर और सेलेब्रिटी अपना आक्रोश व्यक्त करने में जुटा है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं।

अब बात युद्ध के मैदान पर होनी चाहिये

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद ने ली है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि अब बहुत हो चुका। अब आतंकवादी समस्या के समाधान के लिए बातचीत मेज पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान पर बातचीत होनी चाहिये। गौतम गंभीर के साथ ही अनेक क्रिकेटरों ने भी अपने-अपने ट्वीटर हैंडल से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं हैं।

शहीदों के परिवारों की मदद में जुट गये हैं क्रिकेटर

इसके साथ शहीदों के परिवारों की मदद के लिए भी हाथ बंटाने लगे हैं। शिखर धवन ने शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद की और अपने फैंस व फालोअरों से भी मदद करने की अपील की है। इस बीच गौतम गंभीर ने इस घटना पर दुख व्यक्त करने के साथ ही आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हां इस वक्त अलगाववादियों से बात की जाए, पाकिस्तान के साथ बाकी की जाए लेकिन इस बार मेज पर बात न की जाए । यह बात युद्ध के मैदान पर की जाए। बहुत हो गया सीआरपीएफ के दर्जनो जवान श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर आतंकी हमले में मारे गये हैं।

अफरीदी ने कहा, क्या हो गया है उसको

गंभीर के इस बयान पर शाहिद अफरीदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा क्या हो गया है उसको? शाहिद अफरीदी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग्स में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल रहे हैं। उनके कप्तान शोएब मलिक हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच के बाद वह टीम की बस में सवार होने जा रहे थे तो मीडिया के लोगों ने शाहिद अफरीदी ने उनसे गंभीर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने को कहा तो उन्होंने इतना ही कहा कि क्या हो गया है उसको। जब उन्हें गंभीर के बयान को विस्तार से बताया गया तो उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और बस पर सवार हो गये।

मामला समझते ही कमेंट करने से किया परहेज

शाहिद अफरीदी ने इस मामले पर कमेंट करने से परहेज किया जो अच्छी बात थी। यह संवेदनशील विषय है। इससे पहले अफरीदी कई बार कश्मीर पर टिप्पणी कर विवादों में घिर चुके हैं । गंभीर के साथ वैसे भी उनके रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे। हाल ही में कश्मीर पर टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों प्रतिद्वंद्वियों में बहस भी हुई थी।

close whatsapp