शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के नए टेस्ट कप्तान, लिटन दास को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के नए टेस्ट कप्तान, लिटन दास को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान के रूप में शाकिब का यह तीसरा कार्यकाल होगा।

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Getty Images)
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Getty Images)

अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश के नए टेस्ट कप्तान के रूप में नामित किया गया है। बता दें कि मोमिनुल हक ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की घरेलू सीरीज में 0-1 से मिली हार के बाद पद छोड़ने का फैसला किया था। मोमिनुल हक ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के चलते क्रिकेट के सबसे लंंबे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। शाकिब को कप्तान वहीं लिटन दास को उप-कप्तान बनाया गया है।

2019 में मोमिनुल हक बने थे बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान

गौरतलब है कि, मोमिनुल हक को 2019 में उस समय कप्तान बनाया गया ता जब आईसीसी ने शाकिब पर बैन लगाया था। मोमिनुल की कप्तानी में, बांग्लादेश ने 17 में से तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की, दो मैच ड्रॉ रहा और 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मोमिनुल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर बात की थी और स्पष्ट किया था कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। साथ ही उन्हें बोर्ड से कप्तानी की जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का अनुरोध किया था।

क्रिकबज के हवाले से मोमिनुल हक ने कहा कि, ‘मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि मैं बतौर कप्तान टीम में योगदान देने में असमर्थ हूं और टीम को प्रेरित करने में विफल रहा हूं। इसलिए मुझे लगता है कि किसी नए खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जाए तो बेहतर है। मैंने उन्हें बताया कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था और अब यह उन्हें तय करना है कि आगे क्या करना है।’

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए इस समय कप्तानी करना सही नहीं है। मेरा मानना है कि अगर मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं, तो यह मेरे लिए और टीम के लिए भी अच्छा होगा। यह किसी डर या ऐसी ही किसी वजह से नहीं है। मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं और टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, ऐसे में टीम की कप्तानी करना बहुत मुश्किल है।’

close whatsapp