सीपीएल 2022 में जल्द एक्शन में नजर आएंगे शाकिब अल हसन, रहमानुल्ला गुरबाज और मोहम्मद नबी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सीपीएल 2022 में जल्द एक्शन में नजर आएंगे शाकिब अल हसन, रहमानुल्ला गुरबाज और मोहम्मद नबी

सीपीएल 2022 (CPL 2022) का फाइनल 30 सितंबर को खेला जाना है।   

Rahmanullah Gurbaz, Mohammad Nabi and Shakib Al Hasan (Image Source: Getty Images)
Rahmanullah Gurbaz, Mohammad Nabi and Shakib Al Hasan (Image Source: Getty Images)

बांग्लादेश के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को जारी हीरो कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (सीपीएल 2022) के शेष मैचों के लिए गुयाना अमेजन वॉरियर्स द्वारा साइन किया गया है। सीपीएल 2022 (CPL 2022) का फाइनल 30 सितंबर को खेला जाना है।

शाकिब अल हसन ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के स्क्वॉड में तबरेज शम्सी की जगह ली, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा करने घर लौट गए हैं। आपको बता दें, तबरेज शम्सी जारी सीपीएल 2022 (CPL 2022) में सिर्फ चार मैचों में आठ विकेट के साथ गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

शाकिब अल हसन CPL 2022 के शेष मैचों के लिए गुयाना अमेजन वॉरियर्स से जुड़े

आपको बता दें, गुयाना अमेजन वॉरियर्स शाकिब अल हसन की तीसरी सीपीएल (CPL) फ्रेंचाइजी होगी, इससे पहले वह इस टूर्नामेंट में बारबाडोस रॉयल्स और जमैका तल्लावाह के खेल चुके हैं। हीरो सीपीएल (CPL) मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े का रिकॉर्ड इस समय बांग्लादेश के ऑलराउंडर के नाम है। उन्होंने साल 2013 में बारबाडोस फ्रेंचाइजी के लिए 6/6 का आंकड़ा दर्ज किया था, जो अब तक इस टूर्नामेंट में बेस्ट है।

इस बीच, अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज गुयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ सीपीएल 2022 (CPL 2022) में डेब्यू करने जा रहे हैं। 20-वर्षीय बल्लेबाज ने हालिया एशिया कप 2022 में प्रभावशाली प्रदर्शन (पांच मैचों में 152 रन) के बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स के स्क्वॉड में हेनरिक क्लासेन की जगह ली है।

वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद नबी ने शेष सीपीएल 2022 (CPL 2022)  के लिए जमैका तल्लावाह टीम में संदीप लामिछाने की जगह ली है। अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर के जुड़ने से जमैका तल्लावाह का स्पिन अटैक मजबूत होगा, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने इस महीने की शुरुआत में नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने को टीम से रिलीज कर दिया है। आपको बता दें, मोहम्मद नबी ने पिछले सीपीएल सीजन में 12 मैचों में सेंट लूसिया किंग्स के लिए 12 विकेट लिए थे और 124.80 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए थे।

close whatsapp