सितंबर 29- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

सितंबर 29- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को हुआ लाखों का नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बुधवार को राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आई फोन चोरी होने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि इसको लेकर रोहित की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. वर्ल्ड कप में Virat Kohli को आउट करने के सपने देख रहा है ये नीदरलैंड का क्रिकेटर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। तो वहीं इस टूर्नामेंट में जगह बना चुकी नीदरलैंड क्रिकेट टीम बैंगलोर में रहकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत का सामना करने से पहले नीदरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी लोगन वान बीक (Logan van Beek) ने बड़ा बयान देते हुए अपनी रणनीति का खुलासा किया है कि आखिर वे किस तरह वर्ल्ड कप में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3. वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी Ellyse Perry

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम अगले महीने तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करने वाली है। बता दें कि इस सीरीज के कुछ टी-20 मैच सिडनी में खेले जाएंगे तो वहीं आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा। हालांकि, इस लिमिटेड ओवर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी (Ellyse Perry) गेंदबाजी की भूमिका नहीं निभा पाएंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

4. World Cup: भारत की मेहमान नवाजी देख हैरान हुए पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी, इंस्टाग्राम पर की पोस्ट

कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुकी है। टीम के आगमन के लिए हैदराबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, वहीं भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम का भव्य स्वागत किया गया। दूसरी भारत पहुंचने के बाद पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. BCCI का जन्मस्थान कहे जाने वाले Roshanara Club को DDA ने किया सील

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर स्थित रोशनरा क्लब (Roshanara Club) को सील कर दिया है और अपना कब्जा घोषित कर दिया। बता दें रोशनरा क्रिकेट क्लब दिल्ली के कुछ पुराने क्रिकेट क्लबों में शामिल है, जिसकी स्थापना 1922 में की गई थी। तो वहीं इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का जन्मस्थान कहा जाता है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. शाकिब अल हसन-तमीम इबाल के विवाद पर बोले मशरफे मुर्तजा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल और कप्तान शाकिब अल हसन के बीच विवादों की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थी। तो वहीं अब इस मसले पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. World Cup 2023: टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत को लेकर वकार यूनिस ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की बराबरी कोई भी अन्य टीम नहीं कर पाएगी, और इसका कारण उनका शानदार स्पिन अटैक है, जो घरेलू परिस्थितियों में विरोधी टीमों पर टूट पड़ेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

8. Rohit Sharma ने क्रिकेट के इस नियम पर उठाया सवाल

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का मुकाबला भारत में खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं हाल ही में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट से जुड़े नियम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुछ सुझाव भी दिया है। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिलचस्प सुझाव दिया है, जिसमें कहा गया है कि बड़े छक्कों को अतिरिक्त रनों में तब्दील किया जाना चाहिए।(पढ़ें पूरी खबर)

9. World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव को लेकर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल न किया जाए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए