'यहां पूरी गलती उनकी है'- शाकिब अल हसन-तमीम इक़बाल के विवाद पर बोले मशरफे मुर्तजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यहां पूरी गलती उनकी है’- शाकिब अल हसन-तमीम इक़बाल के विवाद पर बोले मशरफे मुर्तजा

मशरफे मुर्तजा ने तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच हुए विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Mashrafe Mortaza
Rangpur Riders skipper Mashrafe Mortaza. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड कप 2023 से पहले तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच हुए विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। यह विवाद तब सामने आया जब तमीम ने खुद को बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया। दरअसल BCB के एक अधिकारी ने तमीम से कहा कि अगर उन्हें वर्ल्ड कप में खेलना है तो नीचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी।

इसी बीच मशरफे मोर्तजा, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप मैच के दौरान बांग्लादेश का नेतृत्व किया था, उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर विवाद को के बारे में करते हुए अपनी राय रखी। मैदान पर अच्छी कप्तानी के लिए पहचाने जाने वाले, उन्होंने कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दे से निपटने की जिम्मेदारी पूरी तरह से टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट की होनी चाहिए।

मशरफे मोर्तजा ने शाकिब अल हसन पर साधा निशाना

मशरफे ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि, “कप्तान होने के नाते शाकिब अल हसन को तमीम इकबाल को मैसेज करना चाहिए था और कहना चाहिए था कि मेरे पास ये प्लान है, मैं आपके साथ इस बारे में बाद में चर्चा करुंगा। मेरे हिसाब से इससे सारे मसले का हल हो जाता।”

पूर्व कप्तान ने इस बात पर हैरानी हुए कि तमीम इक़बाल को ये सारी बातें BCB अधिकारी के जरिए पता चली। ऐसी बातें कप्तान, कोच या टीम मैनेजमेंट की तरफ से आनी चाहिए जो टीम के साथ जाएंगे। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने तर्क दिया कि आधिकारिक टीम की घोषणा के बाद या शुरुआती मैच से कुछ दिन पहले इस निर्णय के बारे में बताना अधिक तर्कसंगत होता।

उन्होंने कहा, “मेरे क्रिकेट ज्ञान के अनुसार, मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने या पहला मैच छोड़ने का निर्देश कोच, कप्तान या चयनकर्ता से आना चाहिए था जो टीम के साथ जाएगा। किसी बीसीबी अधिकारी से नहीं. वे टीम की घोषणा करने के बाद या पहले मैच से दो दिन पहले ऐसा कह सकते थे। मुझे टीम की घोषणा करने से पहले तमीम को यह बताने का कारण समझ नहीं आया।’

यह भी पढ़ें: “वनडे क्रिकेट में किया ही क्या है जो…”- सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp