आईसीसी टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने फिर से हासिल किया पहला स्थान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने फिर से हासिल किया पहला स्थान

टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम पहले स्थान हासिल करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं।

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एकबार फिर से आईसीसी पुरुष टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में अपने हालिया शानदार प्रदर्शन के दम पर पहला स्थान हासिल कर लिया है। शाकिब ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान 20 अंक अर्जित किए जिसके बाद उनके 295 अंक होने के साथ वह पहले स्थान पर पहुंच गए थे। इससे पहले इस स्थान पर अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी थे, जिनके अब 275 अंक हैं।

अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में शाकिब ने उम्मीद के अनुसार गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने 6.45 के औसत से 11 विकेट हासिल किए तो वहीं 29.50 के औसत से 118 रन भी बनाए हैं। 11 विकेट साथ इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर बरकरार हैं।

हालांकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में सिर्फ बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने लंबी छलांग नहीं लगाई है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी 3 स्थान ऊपर आए हैं, जिसके पीछे उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करना था।

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम पहुंचे पहले स्थान के करीब

पुरुष आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें इस समय इंग्लैंड के डेविड मलान 831 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी दूसरे स्थान पर 820 अंकों के साथ पहुंच गए हैं और उनके फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह जल्द पहले स्थान पर भी पहुंच जायेंगे। इसके बाद तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एडिन मार्करम (743 अंक), पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (727 अंक) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (725 अंक) मौजूद हैं।

गेंदबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहदी हसन (621 अंक), पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (596 अंक) और हारिस रऊफ (563 अंक) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (557 अंक) ने लंबी छलांग लगाई है।

यहां पर देखिए आईसीसी की ताजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग

टॉप-10 बल्लेबाज

 रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 डेविड मलान इंग्लैंड 831
2 बाबर आजम पाकिस्तान 820
3 एडिम मार्करम दक्षिण अफ्रीका 743
4 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 727
5 विराट कोहली भारत 725
6 एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 720
7 डीवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड 714
8 लोकेश राहुल भारत 684
9 एविन लुईस वेस्टइंडीज 679
10 हजरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान 671

टॉप-10 गेंदबाज रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 750
2 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 726
3 राशिद खान अफगानिस्तान 720
4 आदिल रशीद इंग्लैंड 712
4 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 693
6 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 656
6 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 636
8 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 632
9 मेहदी हसन बांग्लादेश 621
10 मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 614

टॉप-5 ऑलराउंडर खिलाड़ी

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 295
2 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 275
3 जेजे समिट नामीबिया 161
3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 161
5 जीशान मकसूद ओमान 160

close whatsapp