आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, शाकिब अल हसन हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, शाकिब अल हसन हुए बाहर

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा।

Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)
Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। टीम तीसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन तीसरे वनडे मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन चोटिल होकर लगभग 6 हफ्तों के लिए बाहर हो चुके हैं।

दूसरे वनडे में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुए थे शाकिब अल हसन

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मेहंदी हसन की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को आउट करने के लिए शाकिब अल हसन ने शानदार कैच पकड़ा। लेकिन इस दौरान वह अपनी उंगली चोटिल कर बैठे। चोटिल होने के बावजूद शाकिब अल हसन ने दूसरी इनिंग में 27 गेंदो में 5 चौको की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी।

शाकिब ने चौथे विकेट के लिए नजमुल हसन के साथ 61 रनों की साझेदारी भी निभाई थी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फीजियो बैजदूल इस्लाम खान ने शाकिब अल हसन के चोट पर खुलासा करते हुए बताया कि शाकिब अल हसन को तर्जनी उंगली में चोट लगी है।

बैजदूल इस्लाम खान ने बताया, ‘एक्स-रे में पता चला है कि उनके उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। ऐसी चोटों को ठीक होने में लगभग 6 हफ्ते लग जाते हैं। जिसका मतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ अगले मैच में वह उपलब्ध नहीं होंगे।’ शाकिब अल हसन आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ जून में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं।

तीसरे वनडे में भी शानदार फॉर्म जारी रख सकते हैं नजमुल हसन

आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बोर्ड पर लगाए थे। हैरी टैक्टर ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने नजमुल हसन के 117 रनों की पारी के दम पर जीत हासिल की थी। पहले वनडे मैच में भी नजमुल हसन ने 44 रनों की पारी खेली थी। तीसरे वनडे में भी नजमुल हसन शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नजर आ सकते हैं।

close whatsapp