अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा, 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाले गेंदबाज को मिली जगह
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अगेल हफ्ते तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी।
अद्यतन - Jan 13, 2026 2:47 pm

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अगले हफ्ते अफगानिस्तान के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली, तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि यह सीरीज दुबई में दोनों टीमों की बीच खेली जाएगी, जिसमें टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आएंगी।
तो वहीं, इस टीम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाली तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को टीम में जगह दी है। जोसेफ की इंजरी के बाद कैरेबियाई टीम में वापसी हो रही है।
अफगान टीम के खिलाफ ब्रैंडन किंग टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वेस्टइंडीज के व्हाइट बाॅल कप्तान शाई होप मौजूदा SA20 2025-26 में अपनी व्यस्तताओं के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रोस्टन चेज, अकील हुसैन और शेरफेन रदरफोर्ड भी इसी कारण से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई सीरीज नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर, इस टीम में 34 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को भी शामिल किया गया है।
टीम की घोषणा के बाद, कैरेबियाई टीम के हेड कोच डैरन सैमी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- “उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धी मैच खेलने का अवसर बेहतरीन है, क्योंकि यह एक प्रतिस्पर्धी टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमारी तैयारियों और आत्मविश्वास निर्माण में सहायता करता है। यह उन खिलाड़ियों का आकलन करने के लिए एक मूल्यवान मंच भी प्रस्तुत करता है, जो 2025 के अंत में काफी समय तक खेल से बाहर रहे, साथ ही उन खिलाड़ियों का भी जो इस श्रृंखला के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
ब्रैंडन किंग (कप्तान), एलिक अथानेज, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरन हेटमायर, अमीर जांगू, शमार जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडेन सील्स, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर