गाबा में ऑस्ट्रेलिया टीम की बजाई बैंड, अब PSL 2024 में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे शमर जोसेफ
पाकिस्तान सुपर लीग 2024, 17 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह 18 मार्च तक खेला जाएगा।
अद्यतन - Jan 29, 2024 9:30 pm

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने इस युवा तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के Gus Atkinson की जगह टीम में शामिल किया है।
बता दें, शमर जोसेफ ने हाल ही में गाबा में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जोसेफ ने गाबा में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओर से 7 विकेट झटके थे और इसी वजह से टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस महत्वपूर्ण मैच में 8 रनों से हराया। तमाम लोगों ने शमर जोसेफ की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की थी।
Gus Atkinson इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम में है और वो मार्च के मध्य तक अपनी टीम के साथ ही रहेंगे। Gus Atkinson ने इंग्लैंड के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन तमाम लोगों को उम्मीद है कि यह युवा खिलाड़ी बहुत जल्द इंग्लैंड टेस्ट टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकता है।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024, 17 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह 18 मार्च तक खेला जाएगा। इस शानदार टूर्नामेंट में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और तमाम लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में भी इसमें कई जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे।
शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई दो मैच की टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी खुश थे
ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज ने कहा था कि, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि हम सीरीज जीत चुके हैं। भले ही हमने 1-1 की बराबरी की है लेकिन ऐसा लग रहा है कि हमने पूरी सीरीज अपने नाम कर ली है। मैं अपने टीम के साथियों के लिए बहुत ही खुश हूं। उन्होंने मुझे काफी प्रोत्साहन किया था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाया।
मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं। जब मैंने 5 विकेट हॉल लिया था तब भी मैं रोया था। काफी अच्छा लग रहा है कि हम लोगों ने टेस्ट मैच जीता।’