Jonty Rhodes ने सोशल मीडिया पर लगाई उस ट्रोलर की क्लास जिसने उन्हें 'क्लास' के नाम ट्रोल किया था - क्रिकट्रैकर हिंदी

Jonty Rhodes ने सोशल मीडिया पर लगाई उस ट्रोलर की क्लास जिसने उन्हें ‘क्लास’ के नाम ट्रोल किया था

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच थे जोंटी

Jonty Rhodes (Image Credit- Twitter X)
Jonty Rhodes (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और अपनी फील्डिंग के लिए पहचाने जाने वाले जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने एक ट्रोलर की एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर क्लास लगाई है। बता दें कि अभी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जोंटी भारत में ही थे, और जब वह बैंगलोर से एयरपोर्ट पर जा रहे थे, तो उनका ड्राइवर उन्हें एक पास के मशहूर रेस्तरां में लेकर गया। तो वहीं जब इस घटना की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई तो अब उन्हें खुद इस बात की सफाई देनी पड़ी है।

बता दें कि जोंटी रोड्स के रेस्तरां में जाने की एक फोटो को इंडीजेनभारत नाम के एक एक्स यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- कि आपने अपने टैक्सी ड्राइवर के लिए कुछ भी ऑर्डर नहीं किया। एक सेलेब्रेटी होने के नाते आपके पास क्लास नहीं हैं।

तो वहीं इस यूजर को करारा जबाव देते हुए जोंटी रोड्स ने पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए इसकी क्लास लगाई है। बता दें कि जोंटी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस यूजर को जबाव देते हुए लिखा-

मैं कुछ दिनों से इस उत्तर पर बैठा हूं। मेरी मेज पर बैठे जेंटलमैन मेरे लिए अजनबी हैं, और मेरा ड्राइवर तस्वीर ले रहा था। उसने खाना नहीं खाया, बस मेरे लिए अपना कुछ पसंदीदा खाना ऑर्डर कर दिया। उसने बस चाय पी, और हां, मैंने इसके पैसे दिए हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।

देखें जोंटी रोड्स का यह ट्वीट

ये भी पढ़ें- भारतीय तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने रचाई शादी, देखें लेटेस्ट फोटोज

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए