भारतीय टीम क्रिकेट की दुनिया पर लंबे समय तक राज कर सकती है,  शेन वॉर्न ने गिनाए ये कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम क्रिकेट की दुनिया पर लंबे समय तक राज कर सकती है,  शेन वॉर्न ने गिनाए ये कारण

Shane Warne. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)
Shane Warne. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)

महान फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न को लगता है कि इस समय भारतीय टीम प्रमुख टीम के रूप में उभर रही है और पिछले कुछ वर्षों के प्रदर्शन को देखते हुए यह टीम लंबे समय के लिए क्रिकेट की दुनिया पर हावी रह सकती है। 49 वर्षीय इस गेंदबाज ने बताया कि कैसे भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी खेल को आगे ले जा सकते हैं और देश में अधिक सम्मान ला सकते हैं।

ऐसा रहा 2018 से टीम इंडिया का सफर : भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीती। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज की और ब्लैक कैप्स 50 ओवर के प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ जीत दर्ज की। टीम इंडिया न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में भी मात देने के करीब पहुंच गई थी लेकिन निर्णायक मुकाबले में मेजबान टीम ने उसे 4 रनों से हराकर मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा कर लिया।

2018 की शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम को 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से हराया था। इसके बाद टीम ने एशिया कप जीता और फिर इंग्लैंड को उसके ही देश में मात दी। 2019 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा। अब मई जून में होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

वॉर्न ने भारतीय गेंदबाजों को सराहा : शेन वॉर्न ने मुंबई में एक प्रमोशनल प्रोग्राम में कहा कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत इस समय इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर चल रहा है। दोनों ही टीमों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बल पर अन्य टीमों पर काफी बढ़त बना रखी है। उन्होंने कहा कि मझे लगता है कि अगर भारतीय खिलाड़ियों में जीत की भूख बनी रहती है और वे इसी प्रकार खेलना जारी रखते हैं तो क्रिकेट के दुनिया में आने वाले समय में भारत का ही राज होगा।

वॉर्न ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेली टीम इंडिया उन टीमों में सर्वश्रेष्ठ थी, जिन्हें मैने पिछले कुछ समय में खेलते देखा। ऑस्ट्रेलिया भले ही अब पहले वाली बात नहीं रही हो लेकिन अब भी वह एक अच्छी टीम है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हराना आसान नहीं है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन जसप्रीत बुमराह आउटस्टेंडिंग थे।

close whatsapp