SA vs IND: पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं है रवि शास्त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं है रवि शास्त्री

डीन एल्गर ने भी अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण शतक जड़ा है।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं है। बता दें, इस समय इन दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है।

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। डीन एल्गर ने भी अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण शतक जड़ा है। बता दें, दूसरे दिन के खेल के लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारतीय टीम के गेंदबाज काफी परेशान कर रहे थे। हालांकि लंच के खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए।

डीन एल्गर और Tony de Zorzi ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और भारतीय टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। डीन एल्गर की बल्लेबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। रवि शास्त्री के मुताबिक रोहित शर्मा को लंच के बाद सेशन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी करवानी चाहिए थी।

रवि शास्त्री ने कमेंटरी के दौरान कहा कि, ‘Shardul और प्रसिद्ध को सबसे आखिरी में लंच के बाद शुरुआत करना चाहिए था। जब मैं टीम का कोच था तब हम लोगों के बीच में यह काफी बात होती थी कि सत्र की शुरुआत किन दो गेंदबाजों से होनी चाहिए।’

संजय मांजरेकर ने भी रखा अपना पक्ष

भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘यहां भारतीय टीम से बड़ी गलती हो गई। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को ब्रेक के दौरान बातचीत करनी चाहिए थी और उसके बाद प्रसिद्ध और ठाकुर को गेंदबाजी देनी चाहिए थी।’

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका इस समय काफी मजबूत स्थिति में है। ऐसा कहा जा सकता है कि उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। अगर भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका के विकेट अपने नाम करने होंगे।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए