14 महीने बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी पर भावुक हुई शिखा पांडे; पोस्ट में छुपा है वापसी का राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

14 महीने बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी पर भावुक हुई शिखा पांडे; पोस्ट में छुपा है वापसी का राज

शिखा पांडे ने भारत के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Shikha Pandey (Image Source: Twitter)
Shikha Pandey (Image Source: Twitter)

अनुभवी ऑलराउंडर शिखा पांडे ने 14 महीने बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल और प्रेरणादायक पोस्ट साझा की है। दरअसल, शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली आगामी T20I ट्राई-सीरीज और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के स्क्वॉड में शामिल किया है।

जिसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) में एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी के रूप में कार्यरत शिखा पांडे ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके खराब दौर में उन्हें सपोर्ट किया। आपको बता दें, 33-वर्षीय ऑलराउंडर ने भारत के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी पर भावुक हुई शिखा पांडे

जिसके बाद पांडे को अब तक किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया गया। इस दौरान वह न्यूजीलैंड में मार्च-अप्रैल में खेले गए वर्ल्ड कप 2022, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स और महिला एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से चूक गई। इसके अलावा, श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू T20I सीरीज के लिए भी शिखा पांडे को नहीं चुना गया था।

खैर, शिखा पांडे अब 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही हैं, जिसके बाद भावुक होना जायज है, क्योंकि उन्हें आगामी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी चुना गया है। आपको बता दें, पांडे ने अब तक भारत के लिए 56 T20I मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 6.47 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए और 207 रन बनाए हैं। उन्होंने हाल ही में 16 T20 मैचों में 20 विकेट चटकाएं हैं, जिसके चलते उन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय ऑलराउंडर ने ट्विटर पर एक प्रेरणादायक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘मैंने इस छोटे से पोस्टर (जिस पर लिखा है: हमारा सबसे बड़ा विकास हमारे सबसे बुरे समय से गुजरने से बाद आता है।) को फरवरी में अपने बेडरूम की दीवार पर लगाया था। मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे और मैं आप सभी से शुभकामनाएं पाकर बहुत खुश हूं। मेहनत जारी है।’

यहां देखिए शिखा पांडे की ट्विटर पोस्ट –

close whatsapp