महिला वर्ल्ड कप 2022: वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन ने इंग्लैंड के खिलाफ किया हैरतअंगेज कारनामा, देखिये वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला वर्ल्ड कप 2022: वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन ने इंग्लैंड के खिलाफ किया हैरतअंगेज कारनामा, देखिये वीडियो

वेस्टइंडीज ने जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के सातवे मुकाबले में इंग्लैंड को सात रनों से मात दी।

Deandra Dottin (Image Source: Twitter)
Deandra Dottin (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के 7वें मुकाबले में 9 मार्च को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई। इस आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने क्षेत्ररक्षण के दौरान हैरतअंगेज कारनामा किया।

जारी महिला वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज की इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम पर 7 रनों की जीत के दौरान कैरेबियन बल्लेबाज डियांड्रा डॉटिन ने बल्ले से 31 रन बनाने के अलावा एक शानदार कैच भी लपका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए इस महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पारी के 9वें ओवर में सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल को पवेलियन वापस भेजने के लिए वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने एक हाथ से शानदार कैच लपका।

9वें ओवर की शामिलिया कॉनेल की पहली गेंद पर लॉरेन विनफील्ड हिल ने बिंदु क्षेत्र की तरफ एक भयंकर कट शॉट खेला, लेकिन वहां डियांड्रा डॉटिन क्षेत्ररक्षण कर रही थी और कैरेबियन स्टार ने हवा में छलांग लगाते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज का एक हाथ से अविश्वसनीय कैच लपक लिया।

यहां देखे वीडियो –

आपको बता दें, वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, उन्होंने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ ना सिर्फ तगड़ी गेंदबाजी का सामना करना पड़ा, बल्कि उनके अद्भुत क्षेत्ररक्षण प्रयासों के सामने टिक पाना कठिन साबित हो रहा था।

इंग्लैंड टीम को तमसिन ब्यूमोंट (46) के अलावा किसी भी शीर्ष क्रम और मध्यक्रम के बल्लेबाज से मदद नहीं मिली, जिसके बाद डेनिएल व्याट (33), सोफी डंकले (38), और सोफी एक्लेस्टोन (33*) ने कुछ रन जोड़े, लेकिन वे वेस्टइंडीज के सामने कम पड़ गए और ये मुकाबला सात रनों से हर गए।

close whatsapp