वर्ल्ड कप के लिए शिखर धवन और केएल राहुल में किसका दावा है मजूबत, देखिए आंकड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप के लिए शिखर धवन और केएल राहुल में किसका दावा है मजूबत, देखिए आंकड़े

shikhar dhawan (Photo Source: Twitter)
shikhar dhawan (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया में वर्ल्ड कप को लेकर मंथन चल रहा है। टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। नए खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर दिया जा रहा है। वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में टीम प्रबंधन भी चाहता है कि इस विश्व कप में देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही स्थान मिले।

कुछ समय पहले तक शिखर धवन और केएल राहुल में तुलना की जाती तो निश्चित तौर पर शिखर का दावा ज्यादा मजबूत होता। इस समय शिखर धवन बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत देने के लिए एक ओपनर की तलाश है। दूसरी और वर्ल्ड कप करीब है इसलिए इस तरह की चर्चा चल रही है। आइए आंकड़ों से जानते हैं कि शिखर धवन और केएल राहुल में से वर्ल्ड कप के लिए किसका दावा ज्यादा मजबूत है।

शिखर धवन : 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में जन्में शिखर धवन को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आंकड़ें खुद इस बात की गवाही देते हैं कि वह कितने बड़े कद के खिलाड़ी है। वह टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। अक्टूबर 2010 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शिखर ने भारतीय टीम के लिए 123 वनडे खेलते हुए 45.02 के औसत से 5178 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 15 शतक और 47 अर्धशतक लगा चुके हैं।

शिखर ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 2315 रन बना चुके हैं। जबकि 49 टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने 28.86 के औसत से 1296 रन बनाए हैं।

KL Rahul. (Photo Source: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)
KL Rahul. (Photo Source: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

केएल राहुल : 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु में जन्में केएल राहुल भी एक तेजतर्रार बल्लेबाज है। बल्लेबाजी के साथ ही वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 बार अर्धशतक भी लगाए हैं। वह टीम के लिए पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं और नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भी फिट हैं।

सीधे हाथ से बल्लेबाजी करने वाले राहुल टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट खेलते हुए 5 शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 1905 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35.27 के औसत और 58.04 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके अलावा वह टीम के लिए 25 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उन्होंने 43.44 के औसत से 782 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक है।

close whatsapp