वीडियो बनाने की जल्दबाजी में शिखर धवन पंजाब टीम का नाम भूले - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो बनाने की जल्दबाजी में शिखर धवन पंजाब टीम का नाम भूले

शिखर धवन ने पंजाब टीम के लिए डाला एक वीडियो।

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन पंजाब किंग्स की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने नाम किया, जिसकी शुरूआत टीम ने धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन से की। जहां टीम ने करोड़ों की रकम देकर टीम इंडिया के गब्बर को अपनी टीम में शामिल कर लिया, लेकिन इस दौरान धवन से एक गलती हो गई लेकिन बाद में उन्होंने इसे सुधार भी लिया।

पंजाब टीम का नाम ही भूल गए शिखर धवन

IPL के हर सीजन में पंजाब किंग्स की टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती है, साथ टीम ने अपने नाम से लेकर जर्सी तक सब बदल लिया। लेकिन फिर भी ये टीम ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाती है, इस कमी को देखते हुए इस बार पंजाब ने बड़े नामों को अपने नाम किया। जिसकी शुरूआत गब्बर यानी की शिखर धवन से हुई और बाद में कई स्टार खिलाड़ियों को अपने नाम करती गई।

*शिखर धवन ने पंजाब टीम के लिए डाला एक वीडियो।
*वीडियो में धवन ने पंजाब किंग्स की जगह बोल दिया किंग्स इलेवन पंजाब।
*किंग्स इलेवन पंजाब पहले हुआ करता था इस टीम का नाम।
*बाद में धवन ने इस वीडियो को डिलीट कर डाला एक नया वीडियो।

धवन ने पहले इस वीडियो में लिया था टीम का गलत नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

बाद में धवन ने फिर से डाला नया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

धवन को टीम में शामिल करने के बाद खुश हुई प्रीति जिंटा

 (Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

पंजाब टीम ने किस-किस को खरीदा?

IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब की टीम ने अपने ऑक्शन की शुरूआत शिखर धवन से की थी और टीम ने गब्बर को कुल 8.25 करोड़ की रकम में खरीदा। इसके बाद टीम ने तेज गेंदबाज रबाडा, स्पिनर राहुल चाहर, शाहरूख खान,  ईशान पोरेल जैसे खिलाड़ियों को भारी रकम में खरीदा। वहीं अब कल ऑक्शन का दूसरा और आखिरी दिन होगा।

close whatsapp