शिखर धवन से जन्मदिन की बधाई देने में हुए देरी तो आमिर खान ने जवाब में लिखी ये बात
अद्यतन - मार्च 16, 2018 4:03 अपराह्न

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है खास करके ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर. दिल्ली से आने वाले इस क्रिकेट खिलाड़ी ने अपनी हर छोटी से बड़ी बात सोशल मीडिया पर शेयर की है समय – समय पर.और अभी 14 मार्च को उन्होंने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
काफी देर से दी बधाई
आमिर खान को उनके जन्मदिन की बधाई देने में शिखर धवन को काफी देर हो गयीं थी और उन्होंने रात के 11 बजकर 22 मिनट पर आमिर को बधाई दी जिसमे उन्होंने इतनी देर से जन्मदिन विश करने पर माफ़ी भी मांगी जिसमे शिखर धवन ने अपने इस ट्विट में लिखा कि “हैप्पी बर्थडे आमिर भाई माफ़ करना इतना देर से आपको विश किया क्योंकी मैं देश की सेवा कर रहा था मुझे आशा है कि आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा बीता होगा.”
यहाँ पर देखिये शिखर धवन का ट्विट
Happy birthday @aamir_khan bhai! Sorry for the late wishes, was busy with national duties😜😜 hope you had a great day🎂🎂🤗🤗 pic.twitter.com/cg8AW6IhnH
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 14, 2018
आमिर ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाईं
शिखर धवन के इस ट्विट का जवाब देने में आमिर कहा ने भी देर नहीं लगाई और उन्होंने धवन के इस ट्विट का जवाब देते हुए लिखा कि “धवन आपका बहुत धन्यवाद अगली बार आप जब मुंबई तो मिलिएगा जरुर.” आमिर के इस ट्विट का जवाब धवन ने भी दिया जिसमे उन्होंने लिखा कि “बिल्कुल आमिर भाई अगली बार मैं जैसे ही मुंबई आता हूँ आपसे जरुर मिलूँगा.”
यहाँ पर देखिये आमिर खान का ट्विट
https://twitter.com/aamir_khan/status/974231120727322624
निदाहस ट्राफी में कर रहे अच्छा प्रदर्शन
इस समय भारतीय टीम श्रीलंका में चल रही ट्राई सीरीज खेलने में व्यस्त है जिसमे टीम इंडिया के गब्बर का बल्ला काफी अच्छे से चल रहा है और उन्होंने अभी तक इस ट्राई सीरीज के चार मैच में 47 के औसत से 188 रन बना चुके है. भारतीय टीम इस ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में पहुँच चुकी है.