अपने सबसे पुराने दोस्त Rishabh Pant से मिलकर, शिखर धवन की खुशी अलग लेवल पर थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने सबसे पुराने दोस्त Rishabh Pant से मिलकर, शिखर धवन की खुशी अलग लेवल पर थी

हाल ही में शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की पोस्ट।

Rishabh Pant And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

शिखर धवन के फैन्स बस 22 मार्च का इंतजार कर रहे हैं, इस दिन ही IPL 2024 का आगाज हो रहा है और गब्बर 1 साल बाद फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। दूसरी ओर शिखर अपनी ही मस्ती में मस्त रहने वाले आदमी हैं, साथ ही बल्लेबाज का ये अंदाज साथी खिलाड़ियों को भी काफी पसंद आता है। इसी कड़ी में शिखर अपने पुराने दोस्त से मिल काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं और इसका नजारा देखने को मिला है इंस्टाग्राम पर।

इस बार शिखर धवन का सिर्फ जीत पर होगा टारगेट

शिखर धवन ने साल 2023 में भी पंंजाब टीम की कप्तानी की थी IPL में, लेकिन टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था। उसके बाद भी धवन पर टीम मालिकों ने भरोसा जताया है और वो युवा खिलाड़ियों से लबरेज टीम की 2024 में भी कप्तानी करेंगे। जिसे लेकर धवन ने अभ्यास शुरू कर दिया है और फिटनेस पर भी वो लगातार काम कर रहे हैं। वैसे पंजाब अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलेगी और ये मैच मोहाली में 23 मार्च को होगा।

शिखर धवन की खुशी देख रहे हो Rishabh Pant से मिलने के बाद

*हाल ही में शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की पोस्ट।
*जहां इस तस्वीर में धवन के साथ में नजर आ रहे हैं Rishabh Pant
*इस दौरान दोनों बल्लेबाज नजर आ रहे हैं काफी ज्यादा ही खुश।
*टीम इंडिया और IPL में दिल्ली टीम से साथ खेले हैं दोनों बल्लेबाज।

Rishabh Pant के साथ ये तस्वीर शेयर की है शिखर धवन ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

अब पंत की फिटनेस भी टॉप पर जा चुकी है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

PBKS की पूरी टीम IPL 2024 के लिए

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह

PBKS के रिटेन किए गए खिलाड़ी

शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा।

close whatsapp