बड़ी खबर! शिखर धवन के पापा करवा रहे हैं उनकी जबरदस्ती दूसरी शादी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बड़ी खबर! शिखर धवन के पापा करवा रहे हैं उनकी जबरदस्ती दूसरी शादी

शिखर धवन ने इस बार अपने पापा के साथ बनाई है इंस्टा रील।

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन अपनी फनी रील्स के लिए मशहूर है, शादी से लेकर दोस्ती सहित कई अलग-अलग चीजों पर धवन ने रील्स बनाई है। साथ ही शिखर अपने परिवार वालों के साथ मिलकर भी इंस्टाग्राम की रील्स बनाते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और ये रील तो काफी वायरल हो गई है।

1 साल पहले टूटी थी शिखर धवन की शादी

जी हां, शिखर धवन का आयशा से तलाक को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है, वहीं बेटा यानी की जोरावर धवन की एक्स वाइफ आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है और धवन अपने बेटे की आए दिन अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

दूसरी शादी करने जा रहे हैं दोस्तों शिखर धवन अब!

*शिखर धवन ने इस बार अपने पापा के साथ बनाई है इंस्टा रील।
*टीम इंडिया के गब्बर की ये रील इस बार शादी को लेकर।
*जहां इस वीडियो में धवन के पिता कर रहे हैं उनकी शादी के बात।
*वहीं इस फनी रील पर हुमा कुरैशी ने भी किया है कमेंट।

अपने पापा के साथ शिखर धवन ने बनाई शादी वाली ये रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

अब बॉलीवुड में शिखर जमाने जा रहे हैं अपना सिक्का

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन का जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू होने जा रहे है, गब्बर अब हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा के साथ Double XL फिल्म में नजर आएंगे और 4 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म में धवन का स्पेशल अपीरियंस होगा।

गब्बर ने खुद शेयर किया फिल्म का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

close whatsapp