खुलासा! धवन ने दिखाया कैसे युजी चहल अपनी वाइफ के लिए कुली भी बन जाते हैं
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो की है शेयर।
अद्यतन - Nov 29, 2022 10:34 am

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजी चहल को फैन्स काफी प्यार देते हैं, साथ ही ये स्पिनर अपनी फनी रील्स के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है। लेकिन इस बार फनी रील वीडियो के मामले में टीम इंडिया के गब्बर यानी की शिखर धवन बाजी मार ले गए हैं, साथ ही इस दौरान कप्तान धवन ने एक बड़ा खुलासा भी लाखों लोगों के सामने कर दिया है।
युजी चहल को लेकर फैन्स थे काफी ज्यादा निराश
जी हां, हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में युजी चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें अंतिम 11 में मौका एक भी मैच में नहीं मिला। इसके बाद से ही चहल के फैन्स काफी नाराज हैं, साथ ही सेमीफाइनल में हार की वजह कुछ फैन्स ने चहल को मौका ना देना बताया है।
गब्बर के खुलासे से युजी चहल की हवाइयां उड़ गई!
*शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो की है शेयर।
*वीडियो में धवन ने दिखाया युजी चहल और धनश्री वर्मा को।
*शिखर बोल रहे हैं सारा सामान युजी ही उठाते हैं वाइफ का।
*इस बीच वीडियो में धनश्री वर्मा ने घुटने में चोट का दिया बहाना।
युजी चहल को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा
हमेशा साथ रहते हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी
दोनों के तलाक की उड़ी थी अफवाह?
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर युजी चहल और उनकी वाइफ के बीच तकरार की खबर सामने आई थी, साथ ही दावा किया गया था कि दोनों तलाक तक फाइल कर दिया है। लेकिन बाद में दोनों ने इस दावे को झूठा बताया था।