कोई तो रोको! किसका शिकार करने निकले हैं टीम इंडिया के गब्बर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोई तो रोको! किसका शिकार करने निकले हैं टीम इंडिया के गब्बर?

शिखर धवन ने फिर शेयर की बेहद कमाल की रील।

Shikhar Dhawan. (Photo Source: Instagram/Shikhar Dhawan)
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Instagram/Shikhar Dhawan)

टीम इंडिया के गब्बर यानी की शिखर धवन की बात ही निराली है,  वो क्रिकेट मैदान से बाहर हर बार कुछ ऐसा करते हैं जो सुर्खियों में आ ही जाता है। जहां इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और वो काफी वायरल भी हो रहा है।

जमकर बनाए रन, फिर भी नहीं हुआ टीम इंडिया में चयन

इस साल गब्बर ने पंजाब टीम की तरफ से आईपीएल खेला था और 460 रन बनाए थे, लेकिन उसके बावजूद अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ।

टीम इंडिया के गब्बर शिकार पर निकले हैं!

*शिखर धवन ने फिर शेयर की बेहद कमाल की रील।
*इस वीडियो में गब्बर घुड़सवारी करते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही गब्बर ने पहनी हुई है काऊ बॉय वाली स्टाइलिश टोपी भी।
*अब तक इस रील्स पर आ चुके हैं लाखों लाइक्स और कमेंट।

अपने स्वैग में टीम इंडिया के गब्बर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

गब्बर अब अपने बेटे से रहते हैं दूर

साल 2021 में शिखर धवन अपनी पत्नी से अलग हो गए थे, जिसके बाद से वो अपने बेटे जोरावर से दूर हो गए हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी बार स्टोरी साझा कर अपने बेटे को याद करते हैं।

पिता के साथ बनाई थी काफी फनी रील

इस बार भी पंजाब टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई, उसके बाद घर लौटने पर गब्बर ने अपने पिता के साथ एक काफी फनी रील बनाई थी और वो वायरल भी हुई हुई थी।

ये थी वो कमाल की इंस्टा रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

close whatsapp