टी-20 वर्ल्डकप में शिखर धवन बतौर ओपनर भारतीय टीम की पहली पंसद नहीं: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्डकप में शिखर धवन बतौर ओपनर भारतीय टीम की पहली पंसद नहीं: आकाश चोपड़ा

टी-20 वर्ल्डकप को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि शिखर धवन टीम की पहली पसंद के ओपनिंग बल्लेबाज नहीं होंगे जिस कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।

Shikhar Dhawan and Aakash Chopra

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा सबसे अनुभवी खिलाड़ी और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को दिया गया है। इस दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है, जहां टीम ने क्वारंटाइन पूरा करने के बाद अभ्यास भी शुरू कर दिया है। यह टीम में मौजूद खिलाड़ियों के लिए टी-20 वर्ल्डकप से पहले आखिरी मौका होगा जहां वह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं।

सभी को उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन टीम की पहली पसंद के ओपनिंग बल्लेबाज होंगे। लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की नजरों में धवन टीम की पहली पसंद के ओपनिंग खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं। इस बात में संदेह भी नहीं किया जा सकता।

क्योंकि पिछले 1 साल से कप्तान कोहली लगातार लोकेश राहुल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मौका दे रहे हैं। राहुल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्ट्राइक रेट 130 का है जिसके चलते कप्तान कोहली का भरोसा राहुल पर लगातार देखने को मिल रहा है। वहीं, आकाश चोपड़ा का भी मानना है कि कोहली और मैनेजमेंट राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ खेलना पसंद करेंगे।

पूरी तरह रेस से बाहर नहीं हैं शिखर धवन

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह शिखर धवन को पूरी तरह रेस से बाहर नहीं कर रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका दौरे पर टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, आईपीएल 2021 का सीजन स्थगित किए जाने से पहले धवन काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे थे।

लेकिन अब उसी लय को यूएई में बरकरार रखना आसान काम नहीं होगा। यदि धवन ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, पिछले 5 टी-20 मैचों में धवन को सिर्फ 1 मैच में ही खेलने का मौका मिला है।

close whatsapp