'शिवम अति सुंदरम', मोहाली टी-20 में दुबे की पारी ने पूर्व क्रिकेटर का जीत लिया दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘शिवम अति सुंदरम’, मोहाली टी-20 में दुबे की पारी ने पूर्व क्रिकेटर का जीत लिया दिल

शिवम दुबे ने एक विकेट लेने के साथ बल्ले से 60* रनों की नाबाद पारी खेली

Shivam Dube (Pic Source-Twitter)
Shivam Dube (Pic Source-Twitter)

IND vs AFG 1st T20I : मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने एक विकेट लेने के साथ बल्ले से 60* रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन की पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जमकर प्रशंसा की है।

दुबे (Shivam Dube) ने दो ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की लड़खड़ाती पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि जीत की दहलीज तक पहुंचाया। वह अच्छे लय में दिखे और अपनी मैच विनिंग पारी के दौरान 5 चौके और दो छक्के लगाए। मैच के बाद सभी ने उनकी बल्लेबाजी की सराहना की।

इसी क्रम में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनकी पारी का विश्लेषण करते हुए कहा, शिवम अति सुंदरम। उन्होंने केवल दो ओवर फेंके और एक विकेट लिया। फिर 40 गेंदों पर 150 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। शिवम दुबे (Shivam Dube) ने एक बार फिर दावा पेश किया है। यह विश्व कप का साल है और वह आईपीएल में सीएसके के लिए अच्छी पोजीशन पर बल्लेबाजी करते है और बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

मौके का पूरा फायदा उठाया

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लग रहा था कि दुबे के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया जा रहा है। हमने पहले कहा था कि आपने उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में बाहर बैठाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाहर कर दिया, लेकिन अब जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने न केवल इसे भुनाया बल्कि इसका भरपूर फायदा उठाया।

अपनी बात जारी रखते हुए आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि, गेंद से उन्होंने पहले ही एक विकेट ले लिया था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह काफी परिपक्वता के साथ खेले। उन्होंने मैच फिनिश किया। मुझे लगता है कि जब आप मैच फिनिश करते हैं तो यह महत्वपूर्ण होता है।

अगर हार्दिक पांड्या अनफिट या अनुपलब्ध हैं, तो वह काम कर सकते हैं: चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या की अनुपलब्धता को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, अगर पांड्या किसी कारण से फिट नहीं हो पाते हैं या अनुपलब्ध रहते हैं तो ऐसे में दुबे काम आ सकते हैं। शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द मैच थे। शिवम दुबे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहें।

ये भी पढ़ें-  मुझे लगता है कि विराट कोहली के लिए सबसे अच्छा बैटिंग पोजीशन नंबर 3 है- सुरेश रैना

close whatsapp