मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा खुलासा, बताया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद कोई भी दुकानदार उनसे नहीं लेता था पैसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा खुलासा, बताया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद कोई भी दुकानदार उनसे नहीं लेता था पैसा

मैं जब भी किसी दुकान में जाता था वह लोग मुझसे पैसा नहीं लेते थे: मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)
Mohammad Rizwan. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की थी। टीम की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया था। हाल ही में मोहम्मद रिजवान ने इस बात का खुलासा किया कि जब उन्होंने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी तब उनके देश में वो एक बड़ा नाम बन गए थे और उनकी जिंदगी इस मैच के बाद पूरी तरह से बदल गई थी।

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि जब भी वो किसी दुकान में कुछ सामान खरीदने जाते थे तब दुकानदार उनसे पैसे नहीं लेते थे और उनसे किसी सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार करते थे। पाकिस्तान टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 152* रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की थी।

भारत के खिलाफ वो मुकाबला मेरे लिए किसी भी अन्य मैच की तरह सामान्य था: मोहम्मद रिजवान

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के एक इंटरव्यू में मोहम्मद रिजवान ने माइक एथरटन को बताया कि, ‘ भारत के खिलाफ जो हमने जीता उस समय में सिर्फ इसे एक मैच की तरह ही सोच रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने वो मुकाबला काफी आसानी से जीत लिया था। लेकिन जब मैं पाकिस्तान आया तब मुझे पता चला कि इसकी क्या अहमियत थी। मैं जब भी किसी दुकान में जाता था वह लोग मुझसे पैसा नहीं लेते थे। वो सिर्फ यह कहते थे, ‘आप जाइए, आप जाइए हम आपसे पैसा नहीं ले सकते।’

रिजवान ने आगे कहा कि, ‘लोग मुझसे कहते थे कि आपके लिए यहां सब कुछ मुफ्त है। यह प्यार था पाकिस्तानियों का भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद।’

बता दें, मोहम्मद रिजवान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 80 टी-20 मुकाबले खेलने हैं जिसमें उन्होंने 48.8 के औसत और 126.62 के स्ट्राइक रेट से 2635 रन बनाए हैं। 49 वनडे में उन्होंने 29.58 के औसत और 86.3 के स्ट्राइक रेट से 1065 रन जड़े हैं। टेस्ट प्रारूप में उन्होंने अभी तक पाकिस्तान की ओर से 26 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.62 के औसत और 51.22 के स्ट्राइक रेट से 1347 रन बनाए हैं।

close whatsapp