टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर मुक्केबाजी पर उतरे बल्लेबाज श्रेयस
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर।
अद्यतन - Sep 14, 2022 11:50 am

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें एक बार फिर से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर प्रमुख टीम का हिस्सा नहीं है और इसके बाद से उनके फैन्स काफी ज्यादा नाराज हैं। वहीं इन सब के बीच इस बल्लेबाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस खिलाड़ी का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है।
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ एशिया कप में भी हुआ था काफी बुरा
इससे पहले एशिया कप 2022 में भी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर प्रमुख टीम का हिस्सा नहीं थे, जहां ये बल्लेबाज स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में था और इस फैसले पर काफी ज्यादा सवाल भी खड़े हुए थे।
आउट ऑफ कंट्रोल हुआ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का गुस्सा
*बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर।
*इस वीडियो में बल्लेबाज मुक्केबाजी का अभ्यास करता हुआ दिख रहा है।
*बल्लेबाज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- पंच मारने का समय।
*कुछ ही देर में रील पर आ चुके हैं अभी तक कई लाखों लाइक्स।
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस रील को किया है शेयर
लगातार अभ्यास की रील्स शेयर कर रहा है ये खिलाड़ी
टीम चयन से खुश नहीं हैं इस बार फैन
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम इंडिया का चयन हुआ है, उससे फैन्स काफी ज्यादा नाराज हैं। वहीं इस नाराजगी का कारण है शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को स्टैंडबाई की लिस्ट में रखना और संजू का टीम इंडिया में चयन ना होना। फैन्स के साथ-साथ दिग्गजों में भी इस टीम को लेकर गुस्सा है।