श्रेयस अय्यर की BCCI के केंद्रीय अनुबंध में हो सकती है वापसी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से छोड़ सकते हैं अपनी छाप - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर की BCCI के केंद्रीय अनुबंध में हो सकती है वापसी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से छोड़ सकते हैं अपनी छाप

भारत को अब श्रीलंका का दौरा करना है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शानदार खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें, भारत को अब श्रीलंका का दौरा करना है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस दौरे में तीन मैच की टी20 सीरीज और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अभी तक इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है।

इसी साल भारत ने उन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी जिन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में खेलने की रुचि नहीं दिखाई थी।

साथ ही श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे लेकिन अब शानदार बल्लेबाज पूरी तरह से फिट है और उन्हें आगामी श्रीलंका दौरे में खेलते हुए देखा जा सकता है।

श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में कर सकते हैं वापसी

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के देवेंद्र पांडे ने इस बात का खुलासा किया है कि अब श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है।

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस बेहतरीन खिलाड़ी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीता था। सभी भारतीय फैंस श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। श्रीलंका दौरे में पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज T20I में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज- जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन “बांग्लादेश घटिया क्रिकेट खेल रहा है”- आकाश चोपड़ा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन