IPL 2023 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से हुए बाहर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से हुए बाहर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे।

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले पीठ के चोट के चलते बाहर थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने दिल्ली टेस्ट मैच में वापसी की थी। लेकिन अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त श्रेयस अय्यर वापस से चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए।

चोट के चलते श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों से भी बाहर रहने वाले हैं। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर को इस चोट से उबरने के लिए सर्जरी करवाना होगा। जिसके चलते वह अब आईपीएल के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

4-5 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे श्रेयस अय्यर

चोट इस वक्त भारतीय खिलाड़ियो का पीछा नहीं छोड़ रही है। जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर से जुड़ी खबर भारतीय टीम और फैंस को परेशान कर रही है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इस वक्त टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में स्ट्रगल करती हुई नजर आ रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर जल्द ही अपने पीठ की चोट की सर्जरी करवाने वाले हैं। जिसके चलते श्रेयस करीब 4-5 हफ्ते क्रिकेट से बाहर रहेंगे। सर्जरी के चलते श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 और जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो सकते हैं।

KKR के लिए बढ़ी मुसीबत

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। श्रेयस अय्यर KKR के कप्तान हैं, अब कोलकाता नाइट राइडर्स को जल्द ही श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट तलाश करना होगा। जो फ्रेंचाइजी के लिए बहुत बड़ी चुनौती रहने वाली है।

श्रेयस अय्यर ने अब तक 101 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2776 रन बनाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी ही नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी को भी इस सीजन काफी ज्यादा मिस करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिम साउदी, नीतिश राणा और सुनील नारायण में से कोई एक खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनते हुए नजर आ सकते हैं।

close whatsapp