टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल किसे करते हैं बहुत ‘सारा’ प्यार?
हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने मनाया था अपना जन्मदिन।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2022 2:37 अपराह्न

शुभमन गिल धीरे-धीरे टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज बनते जा रहे हैं, हाल ही में उनके बल्ले से जमकर रन भी निकले और आगे चलकर वो वनडे-टी-20 टीम के अहम बल्लेबाज बन सकते हैं। दूसरी ओर क्रिकेट के साथ-साथ ये खिलाड़ी अब अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में बना हुआ है और हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया था।
शुभमन का नाम सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी से जुड़ा था
जी हां, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ा था और ये दोनों एक-दूसरे की तस्वीरों पर भी कमेंट करते थे। लेकिन बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ गई थी।
हाल ही में गिल का नाम जुड़ा एक बॉलीवुड बाला से
कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वीडियो में बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान थी और दोनों साथ में डिनर कर रहे थे।
अरे, अरे! बल्लेबाज शुभमन गिल के दोस्त ने ‘सारा’ भेद खोल दिया
*हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने मनाया था अपना जन्मदिन।
*इसी खास मौके पर उनके दोस्त ने किया था उन्हें पोस्ट के जरिए बर्थ डे विश।
*इस पोस्ट के कैप्शन में गिल के दोस्त ने अंग्रेजी में लिखा था SARA शब्द।
*अब इसी सोशल मीडिया पोस्ट को सारा अली खान से जोड़ कर देखा जा रहा है।
बल्लेबाज शुभमन गिल के दोस्त का सोशल मीडिया पोस्ट

एशिया कप की टीम में नहीं था ये खिलाड़ी
भले ही गिल ने हाल ही में अपने बल्ले का जलवा दिखाया हो, लेकिन इस खिलाड़ी का चयन एशिया कप में नहीं हुआ था।