सोशल मीडिया पर दावा, शुभमन कर रहे हैं बॉलीवुड बाला को डेट!
शुभमन गिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल।
अद्यतन - अगस्त 30, 2022 11:50 पूर्वाह्न

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ दिनों पहले अपने खेल के कारण खबरों में बने हुए थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी किसी और चीजों को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, गिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक अभिनेत्री नजर आ रही हैं।
शुभमन गिल रह चुके हैं अंडर-19 टीम का हिस्सा
जी हां, शुभमन गिल उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं जिन्होंने टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, जिसके बाद उनका चयन सीनियर टीम इंडिया में हुआ था। वैसे गिल को पहले टेस्ट में ज्यादा मौका दिया गया था, फिर वो वनडे और टी-20 टीम में आए हैं।
शुभमन गिल क्या सच में अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं?
*शुभमन गिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल।
*इस तस्वीर को लेकर किए जा रहे हैं अलग-अलग दावे।
*फैन्स के अनुसार गिल अभिनेत्री सारा अली खान के साथ बैठे हैं।
*साथ ही दावा ये भी किया जा रहा है कि ये दोनों दुबई में डेट पर गए थे।
शुभमन गिल की ये तस्वीर हो रही है तेजी से वायरल
Shubman Gill spotted together with Bollywood #actress Sara Ali Khan? #Shubmangill #SaraAliKhan #cricketer #Bollywood pic.twitter.com/aR0on5K3JA
— Harpinder Singh (@HarpinderTohra) August 29, 2022
सचिन तेंदुलकर की बेटी से भी जुड़ा था नाम
गिल का नाम पहले भी खबरों में आया था, जिसमें दावा किया गया था कि वो सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं। लेकिन इसे लेकर दोनों ने खुलकर बयान नहीं दिया, ना ही सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया।
हाल ही में बनाया था टीम इंडिया से डेब्यू शानदार शतक
टीम इंडिया अभी कुछ समय पहले जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी, इस दौरान गिल ने शानदार शतक लगाया था और ये उनका डेब्यू वनडे शतक था।