सेल्फी लेने के लिए शुभमन पर टूट पड़े फैन्स, उसके बाद गिल ने भी कर डाला दिल जीतने वाला काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेल्फी लेने के लिए शुभमन पर टूट पड़े फैन्स, उसके बाद गिल ने भी कर डाला दिल जीतने वाला काम

हाल ही में बल्लेबाज शुभमन गिल हुए थे एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट।

Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
Shubman Gill (Image Credit- Instagram)

बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए IPL 2024 काफी खराब रहा, लगातार 2 साल हार्दिक की कप्तानी में IPL फाइनल खेलने वाली गुजरात टीम इस बार गिल की कप्तानी में फ्लॉप रही। जहां GT टीम इस बार IPL 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई, जिसके बाद गिल की काफी आलोचना भी हुई। इस बीच अब शुभमन का एक वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को निराश नहीं किया।

बल्ले से कैसा रहा शुभमन गिल का प्रदर्शन?

साल 2023 में शुभमन गिल ने IPL में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, लेकिन इस साल गिल का उतना दमदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जहां शुभमन ने 12 मैचों में कुल 426 रन बनाए थे, साथ ही इस दौरान उनके खाते में 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी थे। दूसरी ओर GT टीम की तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा रन Sai Sudharsan ने बनाए थे, साई ने 12 मैचों में 527 अपने खाते में डाले थे।

फैन्स को निराश नहीं करते शुभमन गिल

*हाल ही में बल्लेबाज शुभमन गिल हुए थे एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट।
*इस दौरान गिल को देख फैन्स की लग गई थी काफी भारी भीड़।
*भीड़ में भी शुभमन ने सभी के साथ ली सेल्फी, नहीं किया किसी को निराश।
*आखिरी में साथ चल रही मीडिया का भी गिल ने किया शुक्रिया अदा।

जब फैन्स ने की शुभमन गिल के साथ तस्वीर लेने की कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

पूरे स्वैग में रहता है ये खिलाड़ी मैदान के बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

टी20 वर्ल्ड कप में देखने को नहीं मिलेगी बल्लेबाजी

IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा, लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट में आपको शुभमन गिल की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलेगी। जहां गिल को प्रमुख टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, वो रिंकू, आवेश और खलील के साथ रिर्जव खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। वहीं सेलेक्टर्स के इस फैसले से गिल के फैन्स हैरान और गुस्सा दोनों नजर आए थे, अब देखना होगा की टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे टीम इंडिया के ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा, यूएस और पाकिस्तान जैसी टीमें शामिल है।

close whatsapp