Shubman Gill ने बनाया नया रिकाॅर्ड, इस मामले में Rohit Sharma को छोड़ा पीछे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shubman Gill ने बनाया नया रिकाॅर्ड, इस मामले में Rohit Sharma को छोड़ा पीछे 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं गिल

Shubman Gill and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। गौरतलब है कि साल 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले गिल पिछले कुछ समय से क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

तो वहीं साल 2023 क्रिकेट के लिहाज से शुभमन गिल के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है। बता दें कि इस साल ये युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज है।

साथ ही आज 24 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जारी दूसरे वनडे मैच में, शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के एक रिकाॅर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह साल 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल के अब 44 छक्के हो गए हैं जबकि रोहित के कुल 43 सिक्स हैं।

देखें गिल का ये खास रिकाॅर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच का हाल:

दूसरी ओर आपको इस दूसरे वनडे मैच का हाल बताएं तो सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी हैं मैन इन ब्लू इस मैच में भी कंट्रोल में नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 29 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर इस समय शुभमन गिल 92 और श्रेयस अय्यर 94 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज शतक की ओर अग्रसर हैं। तो वहीं अभी तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक विकेट (ऋतुराज गायकवाड़ 8) सिर्फ जोश हेजलवुड ही ले पाए हैं।

ये भी पढ़ें- जानें भगवान शिव से प्रेरित नए Varanasi Cricket Stadium की विशेषताएं क्या हैं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए