हार्दिक पांड्या की जगह अब इस 23 साल के बल्लेबाज को बनाया जाएगा गुजरात टाइटंस का कप्तान!
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का मानना है कि शुभमन गिल भविष्य में गुजरात टाइटंस के कप्तान बन सकते हैं।
अद्यतन - मार्च 23, 2023 6:24 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले साल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
शुभमन गिल में लीडर वाले गुण हैं- विक्रम सोलंकी
हालांकि हार्दिक पांड्या के बाद गुजरात टीम के अगले कप्तान को लेकर अभी से ही चर्चा तेज हो गई है। दरअसल गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का मानना है कि, भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और वह भविष्य में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी बन सकते हैं।
बता दें शुभमन गिल पिछले कुछ महीने से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने परफॉरमेंस के दम पर ही वह टीम इंडिया का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल भी गुजरात की टीम को आईपीएल खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि हार्दिक पांड्या ही अभी गुजरात की अगुवाई करेंगे। लेकिन वहीं गुजरात फ्रेंचाइजी शुभमन गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है। बता दें गुजरात के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने वर्चुअल मीडिया सत्र में कहा कि, शुभमन के अंदर टीम को नेतृत्व करने की क्वालिटी है और वह काफी जिम्मेदारी भी लेता है। दरअसल मेरे हिसाब से यह जरुरी नहीं है कि आपके नाम के आगे कप्तान होने का टैग लगे होने पर ही आप लीडर वाली भूमिका निभाओ।
उन्होंने आगे कहा कि, शुभमन ने पिछले साल भी अपने स्वभाव और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैए के कारण लीडर की भूमिका निभाई थी। मैं यह सोचता हूं कि निश्चित तौर पर शुभमन गिल भविष्य में इस टीम के कप्तान होंगे। हालांकि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। उनमें लीडरशिप वाले क्वालिटी हैं, वह काफी प्रतिभाशाली भी हैं। हम शुभमन के साथ चर्चा जारी रखेंगे और जो भी फैसला करेंगे उसमें उनकी राय जरूर लेंगे।