मुकेश कुमार की तारीफ करते नहीं थक रहे सिराज, तेज गेंदबाजों के बीच हुई मजेदार चर्चा
सिराज ने मुकेश से कहा आपके जीवन की स्टोरी काफी अलग है।
अद्यतन - Jul 24, 2023 3:32 pm

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिला है, जहां अपने पहले ही टेस्ट मैच में मुकेश ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। वहीं टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मुकेश और सिराज के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसका वीडियो खुद BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सिराज ने भी किया अपनी गेंदबाजी में कमाल
दूसरी ओर दौरे पर अभी मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं, साथ ही वेस्टइंडीज के सामने इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। जहां सिराज ने पहली पारी में मेजबान टीम के 5 बल्लेबाजों को आउट कर, टीम इंडिया के लिए काम आसान कर दिया। वहीं मुकेश कुमार और जडेजा को 2-2 विकेट मिले, तो अश्विन के खाते में पहली पारी में 1 विकेट आया।
मुकेश कुमार ने बताया सिराज को सबसे स्पेशल पल
*सिराज ने मुकेश से कहा आपके जीवन की स्टोरी काफी अलग है।
*मैं टेस्ट डेब्यू की खबर सुन काफी हैरान हो गया था- मुकेश कुमार।
*जिन खिलाड़ियों को टीवी पर देखता था, वो गले मिले मुझसे- कुमार।
*सिराज ने कहा की डेब्यू के एहसास को शब्दों में नहीं बता सकते।
सिराज-मुकेश कुमार का ये वीडियो पोस्ट हुआ है सोशल मीडिया पर
परिवार से बात कर इमोशनल हो गया था ये खिलाड़ी
टेस्ट डेब्यू कैप मिलने के बाद मुकेश काफी ज्यादा ही खुश थे, जिसके बाद पहले दिन का खेल जैसे ही खत्म हुआ। वैसे ही इस तेज गेंदबाज ने अपनी माता जी को कॉल किया था और डेब्यू की खबर दी थी, जिसके बाद मुकेश काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। इस तेज गेंदबाज का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है, कुमार वैसे बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपना पूरा घरेलू क्रिकेट बंगाल टीम के लिए खेला है। IPL में वो दिल्ली टीम का हिस्सा हैं, साथ ही वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में भी नजर आएंगे इस बार।