बहन Malti उतरी भाई दीपक चाहर के बचाव में, गेंदबाज को Troll करने वालों की लगाई क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

बहन Malti उतरी भाई दीपक चाहर के बचाव में, गेंदबाज को Troll करने वालों की लगाई क्लास

पंजाब के खिलाफ पहला ओवर डालने के दौरान ही चोटिल हो गए थे दीपक चाहर।

Deepak And Malti (Photo Source X)
Deepak And Malti (Photo Source X)

CSK टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और चोट के बीच पक्की दोस्ती है, IPL हो या फिर टीम इंडिया का मैच हो चाहर को चोट काफी परेशान करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है इस गेंदबाज के साथ, जिसे लेकर फैन्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया है और इस बीच दीपक की बहन सोशल मीडिया पर उनका बचाव कर रही है।

2022 और 2023 में भी चोट ने किया था चाहर को परेशान

साल 2022 IPL के लिए चेन्नई टीम ने दीपक चाहर को करोड़ों की रकम में अपने नाम किया था, लेकिन उस वक्त भी वो चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उसके बाद 2023 के सीजन में कुछ मैच खेलने के बाद वो चोटिल हो गए थे और कुछ मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो गए थे। वहीं इस साल भी वो शायद ही सभी मैच खेले अपनी टीम के लिए।

दीपक चाहर की बहन का सोशल मीडिया पोस्ट हुआ सुपर वायरल

*पंजाब के खिलाफ पहला ओवर डालने के दौरान ही चोटिल हो गए थे दीपक चाहर।
*नहीं कर पाए थे ओवर पूरा और पवेलियन चले गए थे, जिसके बाद फैन्स ने किया ट्रोल।
*ऐसे में दीपक का बचाव करने उतरी उनकी बहन मालती चाहर, भाई के लिए किया ट्वीट।
*बहन मालती ने लिखा- कोई अपनी चोट को एंजॉय नहीं करता, भाई दमदार वापसी करेगा।

ये पोस्ट शेयर किया है दीपक चाहर की बहन ने सोशल मीडिया पर

पंजाब के खिलाफ कल मुकाबला हार गई चेन्नई की टीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

टीम इंडिया से आखिरी बार कब खेले थे दीपक?

वहीं दीपक चाहर को टीम इंडिया से भी खेले काफी समय हो गया है, बार-बार चोटिल होने के कारण उनको प्रमुख टूर्नामेंट के लिए चुना नहीं जाता है। ना उन्होंने एशिया कप खेला और ना वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला, साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी नहीं चुने गए हैं। दीपक ने टीम इंडिया से आखिरी वनडे मैच साल 2022 के आखिर में खेला था, तो आखिरी टी20I उन्होंने साल 2023 के आखिर में खेला था।

close whatsapp