आईपीएल में इस बार सिर्फ 2 टीम के कप्तानों के अलावा कोई और ओपनिंग सेरेमनी में नहीं होगा शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में इस बार सिर्फ 2 टीम के कप्तानों के अलावा कोई और ओपनिंग सेरेमनी में नहीं होगा शामिल

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)
IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल को वर्तमान विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा और इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी इस मैच के शुरू होने से थोडा देर पहले ही होगी और इस कारण बाकी टीमों के कप्तानों के लिए इस ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेना बिल्कुल ही नामुमकिन हो जाएगा क्योकिं उन्हें अगले दिन ही मैच खेलना होगा.

इस बार एक दिन पहले नहीं हो रही है

आईपीएल के हर सीजन में ओपनिंग सेरेमनी एक दिन पहले ही आयोजित होती थी जिसमे सभी 8 टीमों के कप्तान इसमें हिस्सा लेने के आते थे और इस खेल की गरिमा को बनायें रखने की कसम खाते थे. लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट की तरह से नियुक्त प्रशासकों की समिति ने इस ओपनिंग सेरेमनी में इस बार बदलाव करते हुए उसे जिस दिन इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा उसी दिन कराने का निर्णय लिया है. लेकिन उन्होंने इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा कि इसे बाकी टीम के कप्तानों के साथ फ्रेंचाइजीयों के लिए भी शामिल होना काफी मुश्किल भरा हो सकता है.

बाकी 6 का वीडियों शूट होगा

ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अब बीसीसीआई ने इस बात का निर्णय लिया है कि सिर्फ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से और महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स से इस समारोह में सम्मलित होंगे और बाकी 6 कप्तानों का 6 अप्रैल को स्पेशल वीडियों शूट कर लिया जाएगा और फिर वे सब अपनी टीमों के साथ जाकर जुड़ जायेंगे क्योंकी 8 अप्रैल को दो मैच खेले जायेंगे जिसमे एक मैच दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब और दूसरा कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चेलेंजर्स बंगलुरु के बीच में खेला जाएगा.

बिना किसी जानकारी के

इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि “आईपीएल टीम अपना होमवर्क पूरा करती है उन्होंने गौतम गंभीर और रविचंद्रन अश्विन को मैच से एक दिन पहले मुंबई में ओपनिंग सेरेमनी के लिए बुलाया था जो कहीं से भी संभव नहीं है.”

“आप मान ले यदि ये दोनों खिलाड़ी इस ओपनिंग सेरेमनी में सम्मिलित होने के लिए आ भी जाते हैं तो उन्हें यहाँ से रात में ही 9 बजे की फ्लाइट दिल्ली के लिए पकडनी होगी क्योंकी यहाँ से रत में मुंबई से चंडीगढ़ के बीच कोई भी फ्लाइट नहीं है और फिर दिल्ली से उन्हें चण्डीगढ़ की फ्लाईट लेनी पड़ेगी जो उन्हें रात में नहीं मिलेगी. इसलिए बेहतर है कि वह आयें ही नहीं क्योंकी उन्हें 4 बजे का मैच खेलना है.

close whatsapp