क्रिकेट के 6 सबसे विवादित नियमों पर डालिए एक नजर - 6 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट के 6 सबसे विवादित नियमों पर डालिए एक नजर

इन नियमों को देखकर कई बार फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट हो चुके हैं हैरान।

4. टाई ब्रेकर नियम

Tom Curran of England (3rd L) celebrates. (Photo by Steve Bardens/Getty Images)
Tom Curran of England (3rd L) celebrates. (Photo by Steve Bardens/Getty Images)

फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों की तरह क्रिकेट में भी जब दो टीमों का स्कोर बराबर होता था तो उन्हें टाई माना जाता था और जो भी सम्मान मिलता था, वो दोनों पक्षों के बीच साझा किया जाता था। लेकिन जब से टी-20 क्रिकेट का दौर आया है, तब से मैच में अधिक से अधिक परिणाम लाने के लिए एक अजीब नियम को जोड़ने का फैसला किया गया।

एक समय था जब कोई क्रिकेट मैच टाई हो जाता था तो उसका परिणाम निकालने के लिए बॉल आउट का इस्तेमाल किया जाता था। इसमें पांच गेंदबाजों को एक-एक बार गेंदबाजी करते हुए स्टंप को मारना होता था और जो टीम सबसे ज्यादा बार स्टंप को मारती थी, उसे मैच का विजेता घोषित किया जाता था। इसमें मजेदार बात ये थी कि गेंदबाज के सामने कोई बल्लेबाज नहीं होता था।

टाई मैचों का परिणाम निकालने के लिए बॉल आउट से भी एक और अजीब नियम क्रिकेट में शामिल हुआ और वो है बाउंड्री काउंट नियम। इसका इस्तेमाल 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में हुआ था, जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुआ तो उस मैच में इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री काउंट के आधार पर विजेता घोषित किया गया था। हालांकि, अब इस नियम को हटा दिया गया है और टाई मैचों का परिणाम निकालने के लिए सुपर ओवर को ही रखा गया है।

Previous
Page 3 / 6
Next

close whatsapp