क्रिकेट के 6 सबसे विवादित नियमों पर डालिए एक नजर - 6 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट के 6 सबसे विवादित नियमों पर डालिए एक नजर

इन नियमों को देखकर कई बार फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट हो चुके हैं हैरान।

3. मांकड़

Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)
Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)

मांकड़ नियम बेहद आसान नियम है जिसके तहत अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर चला जाता है तो गेंदबाज के पास ये मौका होता है कि वो उस बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है। इस नियम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर रखा गया है।

दरअसल, 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीनू मांकड़ ने सबसे पहले इस नियम से विकेट लेने की कोशिश की थी। उसके बाद आज तक केवल आठ बार ऐसा हुआ है जब कोई खिलाड़ी इस नियम के तहत आउट हुआ है। हालांकि, क्रिकेट की किताब में ये नियम होने के बावजूद जब कोई खिलाड़ी इस नियम के तहत विकेट लेता है तो उसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल 21वीं सदी में ये है कि अगर कोई गेंद फेंकी ना गई हो तो कोई कैसे आउट हो सकता है?

Previous
Page 4 / 6
Next

close whatsapp