अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी थे कोरोना पॉजिटिव, फिर भी जीता मैच
अंडर-19 टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना।
अद्यतन - जनवरी 20, 2022 8:31 पूर्वाह्न

इस समय वेस्टइंडीज की धरती पर अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसमें कोरोना की एंट्री हो चुकी है। जी हां, इस बार वायरस की चपेट में टीम इंडिया के खिलाड़ी आए हैं, जिसके बाद हर कोई हैरान और परेशान है, लेकिन फिर भी नए नियमों के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में बड़ी टीम भजेगी गई है। जिसका फायदा टीम इंडिया का हुआ और टीम ने अपना मुकाबला जीत लिया।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में कोरोना का ‘खेल’
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट को भी काफी नुकसान हुआ है, कई अहम सीरीज और टूर्नामेंट इस वायरस के कारण रद्द हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के आने से हर क्रिकेट टूर्नामेंट बायो बबल में होने लगा है, दूसरी ओर किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए अब बोर्ड 17 खिलाड़ियों का ऐलान करता है। जिसमें कई खिलाड़ियों को कोरोना बैकअप के तौर पर टीम के साथ चुना जाता है, जो काफी बार मैच में आखिर समय पर शामिल भी हो जाते हैं।
*अंडर-19 टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना।
*कप्तान यश धुल-उप कप्तान शेख रशीद सहित 6 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव।
*आयरलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले खिलाड़ी आए वायरस की चपेट में।
*सभी खिलाड़ी हो गए तुरंत प्रभाव से आइसोलेट, बीसीसीआई ने दी जानकारी।
फिर भी टीम इंडिया ने मार ली बाजी
6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी टीम इंडिया ने जीत की कहानी लिखी, जहां टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को शानदार तरीके से मात दी। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और टीम ने स्कोर बोर्ड पर कुल 307 रन लगा दिए। जिसके जवाब में आयरलैंड टीम सिर्फ 133 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने ये मैच 174 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच में भारत की तरफ से हरनूर सिंह ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 88 रनों की पारी खेली, साथ ही इस जीत के साथ टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।