SL vs AFG 2024: वानिंदु हसरंगा ने T20I क्रिकेट में लगाया विकेटों का 'शतक' और रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs AFG 2024: वानिंदु हसरंगा ने T20I क्रिकेट में लगाया विकेटों का ‘शतक’ और रचा इतिहास

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी T20I मैच 21 फरवरी को दांबुला में खेला जाएगा।

Wanindu Hasaranga. (Image Source: X)
Wanindu Hasaranga. (Image Source: X)

Afghanistan’s tour of Sri Lanka 2024, SL vs AFG: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने फुल-टाइम कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद अपनी पहली T20I सीरीज जीती है।

दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सोमवार 19 फरवरी को दांबुला में जारी तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 72 रनों से मात देकर 2-0 से बढ़त बना ली है, और इसी के साथ हसरंगा ने बतौर कप्तान पहली सीरीज जीती। इसके अलावा, श्रीलंका स्पिन ऑलराउंडर ने एक और बड़ा कारनामा किया है।

Wanindu Hasaranga ने T20I क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

दरअसल, वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I मैच में अपने चार ओवरों में 2/19 के आंकड़े दर्ज करते हुए लीजेंडरी गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हसरंगा T20I क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं।

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपने 63वें T20I मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को 100 विकेट पूरे करने के लिए 76 T20I पारियां लग गई थी। वहीं, वानिंदु हसरंगा अब लसिथ मलिंगा के बाद T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले केवल दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी भी बन गए हैं।

वानिंदु हसरंगा अब केवल राशिद खान के पीछे हैं

इसके अलावा, हसरंगा T20I क्रिकेट में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। श्रीलंकाई स्पिनर अब अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के बाद 100 T20I विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद खान (Rashid Khan) ने केवल 53 T20I मैचों में 100 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

आपको बता दें, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 फरवरी को दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp