ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में 21 रनों से हराया
श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने खेली 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 11:38 अपराह्न

SL vs BAN, Asia Cup 2023: एशिया कप में आज 9 सितंंबर को सुपर फोर का दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराकर, लगभग उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। यह बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले वह पाकिस्तान से भी 7 विकेट से हार चुका था।
दूसरी ओर, श्रीलंका सुपर फोर में 2 मैचों बाद एक जीत और एक हार के साथ पाॅइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंंच गई है। साथ ही उसके टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने की संभावना भी बनी हुई है। दूसरी ओर, अब उसका सुपर फोर के आखिरी मैच में भारत से सामना 12 सितंबर को होगा।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, सुपर फोर दूसरे मैच का हाल:
बता दें कि मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसंका ने 40, कुशल मेंडिस ने 50 और सदीरा समरविक्रमा ने 93 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां खेली। दूसरी ओर आपको मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो तस्कीन अहमद व हसन महमूद को तीन-तीन विकेट मिले तो शाॅरिफुल इस्लाम भी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
तो वहीं जब बांग्लादेश की टीम श्रीलंका से मिले 258 रनों के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 48.1 ओवर में 236 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ तौहीद ह्रदौय ही 82 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
साथ ही श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो लंकाई गेंदबाजों ने शुरू से ही कसी गेंदबाजी की और निरंतर अंतराल पर बांग्लादेश के विकेट निकाले। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा व कप्तान दसुन शनाका को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा 1 विकेट दुनित वेलालागे को भी मिला।
Sri Lanka emerges victorious, wrap it up by 21 runs! Takes two points.✌️#AsiaCup2023 #SLvBAN #LankanLions pic.twitter.com/oyMLPRvCiX
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो