Matheesha Pathirana Dilshan Madushanka ruled out of ODI series

SL vs IND: वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा दोहरा झटका, दो तेज गेंदबाज हुए चोट की वजह से बाहर

2 अगस्त को खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच।

SriLanka Team (Photo Source: X)
SriLanka Team (Photo Source: X)

भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ये बात सामने आई है कि पथिराना को कंधे में दर्द की शिकायत है, वहीं मदुशंका की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है।

बता दें, श्रीलंका की टीम में दुष्मंथा चमीरा भी नहीं है, जो बीमारी के कारण बाहर है। वहीं नुवान तुषारा भी अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। फिलहाल श्रीलंका ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को टीम में शामिल किया है, जिसकी पुष्टि टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से की है।

मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट का नहीं हुआ है ऐलान

गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट ने अभी मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। टीम मैनेजर हालंगोडा ने कहा, “मथीशा के कंधे में चोट लग गई है और चूंकि यह वही समस्या है जो पिछले साल विश्व कप के दौरान भी थी, इसलिए उन्होंने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया।”

पाथिराना को पल्लेकेले में भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी और उस मैच में एक भी गेंद फेंकने से पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे। अब चूंकि पथिराना और मदुशंका बाहर हो गए हैं तो ऐसे में श्रीलंका के सामने यह बड़ा सवाल है कि इन खिलाड़ियों की जगह किसे टीम में शामिल किया जाए। बिनुरा फर्नांडो भी फ्लू से उबर रहे हैं, जिस वजह से वह भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

टी20 सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज में जोरदार वापसी करना चाहेगी, लेकिन गेंदबाजी में कई प्रमुख खिलाड़ियों के नहीं होने से टीम के कॉम्बिनेशन पर काफी असर पड़ेगा। उम्मीद है कि असिथा फर्नांडो तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्पिन गेंदबाजी में अनुभवी गेंदबाज महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

close whatsapp