SL vs PAK: आउट होने से बचने के लिए अबरार अहमद ने किया ऐसा काम, पाकिस्तानी कप्तान भी नहीं रोक पाए अपनी मुस्कान - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs PAK: आउट होने से बचने के लिए अबरार अहमद ने किया ऐसा काम, पाकिस्तानी कप्तान भी नहीं रोक पाए अपनी मुस्कान

सउद शकील पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका में दोहरा शतक जड़ा हो।

Babar Azam (Pic Soure-Twitter)
Babar Azam (Pic Soure-Twitter)

इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने सभी विकेट खोकर अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 461 रन बनाए और मेजबान के ऊपर 149 रनों की लीड हासिल कर ली।

खेल के तीसरे दिन युवा खिलाड़ी सउद शकील ने पाकिस्तान की ओर से 361 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 208 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा आगा सलमान ने 113 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली। हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद की एक हरकत ने टीम के कप्तान बाबर आजम को हंसने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल पाकिस्तानी पारी के 120वें ओवर में रमेश मेंडिस की एक गेंद काफी शानदार तरीके से घूमी जिसको अबरार अहमद समझ नहीं पाए और गेंद उनके गल्व से लगकर उनके पैड पर फंस गई। श्रीलंका टीम के विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा ने गेंद को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन अबरार अहमद ने ऐसा करने नहीं दिया। इसी बीच वो बल्लेबाजी क्रीज से बाहर भी आ गए और तब ही गेंद उनके पैड से भी निकल गई।

हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तुरंत क्रीज के अंदर आना जरूरी समझा। अबरार अहमद उस समय आउट होने से बाल-बाल बचे। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे थे और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी इसको देख ड्रेसिंग रूम पर बैठकर जमकर ठहाके लगाए।

यह रही वीडियो:

बता दें, सउद शकील पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका में दोहरा शतक जड़ा हो। इससे पहले श्रीलंका में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज के नाम था जो उन्होंने 2012 में हासिल किया था। मोहम्मद हफीज ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 196 रनों की शानदार पारी खेली थी।

फिलहाल पाकिस्तान टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है और दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेगी। अब देखना यह है कि पहले टेस्ट मैच को कौनसी टीम के नाम करती है।

close whatsapp