ऑस्ट्रेलिया दौरे से श्रीलंका को होने वाली बंपर कमाई को लेकर आई बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया दौरे से श्रीलंका को होने वाली बंपर कमाई को लेकर आई बड़ी खबर

यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज रद्द हो जाती तो श्रीलंका को लगभग $2 मिलियन का नुकसान होता।

Sri Lanka vs Australia (Image Source: Getty Images)
Sri Lanka vs Australia (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने खुलासा किया है कि श्रीलंका को इस महीने ऑस्ट्रेलिया की द्विपक्षीय सीरीज में मेजबानी करने से करीब 25 लाख अमेरिकी डॉलर का आर्थिक लाभ होगा।

श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिसके चलते देश में आए दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे द्वीप राष्ट्र में अशांति फैली हुई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी से उनके हालात में थोड़े सुधार जरूर  आएंगे, क्योंकि 52 दिनों तक चलने वाले इस दौरे से श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को 2.5 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जो ऐसी परिस्थिति में देश के लिए बहुत बड़ा बढ़ावा होगा। यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज रद्द हो जाती तो श्रीलंका को लगभग 2 मिलियन डॉलर का नुकसान होता।

ऑस्ट्रेलिया दौरा देश के लिए बेहद अहम है: मोहन डी सिल्वा

आपको बता दें, श्रीलंका क्रिकेट टीम सबसे पहले 7 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी, जिसके बाद 14 जून से 24 जून के बीच कुल पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीमित ओवरों की सीरीज के बाद, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 29 जून से श्रीलंका से भिड़ेगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम साल 2016 के बाद पहली बार श्रीलंका दौरे पर आई हैं।

मोहन डी सिल्वा ने श्रीलंका क्रिकेट के हवाले से कहा: “मैं आस्ट्रेलियाई टीम का श्रीलंका में तहेदिल से स्वागत करता हूं। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा न केवल क्रिकेट की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि जिस दौर से हम गुजर रहे हैं, हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा चुकी है, और इस सीरीज से होने कमाई को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि यह दौरा आर्थिक रूप से भी हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। SLC ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि इस दौरे से होने वाली आय हमारे देश के लोगों के लिए दान कर दी जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इतने मुश्किल समय में भी श्रीलंका का साथ दिया और अपनी टीम भेजी, हम उनकी  इस उदारता के लिए आभारी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस दौरे को तय शेड्यूल के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी देकर उन सभी क्रिकेट खेलने वाले प्रमुख देशों, जो श्रीलंका में अपनी टीम भेजने से कतराते हैं, को एक उदाहरण पेश किया है कि हम किसी भी परिस्थिति में टीमों की  मेजबानी कर सकते हैं। इस कठिन समय में  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और उसके खिलाड़ियों ने हमारा साथ देकर हमें जीत लिया है।”

close whatsapp